Home न्यूज़ Samsung Galaxy Z Fold 3 होगा जून 2021 में लांच, रिपोर्ट आई...

Samsung Galaxy Z Fold 3 होगा जून 2021 में लांच, रिपोर्ट आई सामने

0
Samsung Galaxy Z Fold 3 Specs, Release Date, and other details
Image Source: LetsGoDigital

सैमसंग की Galaxy Z सीरीज फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज है। इस सीरीज में आपको 3 फोल्डेबल स्मार्टफोन देखने को मिलते है। अगस्त महीने में आपको सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन देखने को मिला था और अभी नवम्बर महीने में ही सामने आई जानकरी के अनुसार कंपनी Fold 3 पर काम करना शुरू कर चुकी है और यह डिवाइस शुरूआती अगले साल में ही लांच की जा सकती है।

कोरियाई पब्लिकेशन Aju news के सनुसार Galaxy Z Fold 3 जून 2021 में ही लांच किया जास तक है। और कंपनी के मास प्रोडक्शन का भी ध्यान रख रही है।

Samsung Galaxy Fold 3 की स्पेसिफिकेशन (आपेक्षित)

Z Fold 3 से जुडी जानकारी के अनुसार यहाँ पर आपको S-Pen सपोर्ट के साथ-साथ अंडर डिस्प्ले कैमरा देखने को मिलता है। कंपनी यहं पर इन स्क्रीन कैमरा के लिए सेकंड जेन अल्ट्रा-थिन ग्लास का इस्तेमाल करने वाली है।

यहाँ पर सैमसंग की बनायीं यह डिस्प्ले पिक्सेल के बीच की जगह में से आने वाली लाइट की मदद से फोटो लेने में सक्षम होगी।

इसके साथ ही पेटेंट लिस्टिंग से ऐसे भी संकेत मिलते है की आपको हिन्ज पर भी स्क्रीन देखने को मिल सकती है। इस स्क्रीन पर आप नोटिफिकेशन को आसानी से देख सकते है। और उम्मीद ऐसी भी है की यहाँ पर ट्रिपल कैमरा भी देखने को मिल सकता है।

अब यह देखने वाली बात होगी की सैमसंग का अगला फोल्डेबल स्मार्टफोन किस नए अपग्रेड और स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया जायेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version