सैमसंग गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ को लेकर पिछले कई माह से खबरें आ रही हैं। हाल में जानकारी आई थी कि कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2018 से ठीक पहले इन को पेश कर सकती है।
आज कंपनी ने आधिकारिक रूप से 25 फरवरी को आयोजित होने वाले इवेंट के मीडिया इन्वाइट भी शेयर किये है, जिसमे किसी फ़ोन का नाम तो नहीं है लेकिन फोटो में साफ़ साफ़ देखा जा सकता है की कंपनी सैमसंग गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ को लांच करने जा रही है।
सैमसंग गैलेक्सी S9, गैलेक्सी S9+ का कैमरा
सैमसंग के इन दोनों फ़ोन्स के जुडी काफी अफवाहे सामने आयी थी लेकिन मीडिया इनविटेशन में विशेष रूप से फ़ोन के कैमरे का जिक्र किया गया है। नई गैलेक्सी एस-सीरीज ने संकेत दिया है कि फोन में “सुपर स्पीड ड्यूल पिक्सेल 12MP” सेंसर का रियर कैमरा होगा। जो स्लो-मोशन मोड, ओआईएस और f/1.5 से f/2.4 एपर्चर से लेंस होगा। इसमें एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी दिया गया है।
गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ लॉन्च के लिए सैमसंग का निमंत्रण है, “यदि कोई चित्र हजार शब्दों के बराबर है, तो गैलेक्सी परिवार के नवीनतम सदस्य के पास कहने के लिए बहुत कुछ हैं। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स 25 फरवरी को, गैलेक्सी डिवाइस की अगली पीढ़ी की डिवाइसो को लॉन्च करेगा जो आपके पलों को साझा करने के तरीके को फिर से परिभाषित करेगा।”
सैमसंग गैलेक्सी S9, गैलेक्सी S9+ की विशेषता
सैमसंग गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ क्रमश 5.8-इंच और 6.2-इंच की 18:9 स्क्रीन रेश्यो वाली इंफिनिटी डिस्प्ले (2960 x 1440 रेजल्यूशन) और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ लांच होंगे। प्रोसेसर के रूप में स्नैपड्रगन 845 दिया जायेगा जो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज तथा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। भारत में सैमसंग Exynos 9810 SoC प्रोसेसर के साथ S9 और S9+ लांच कर सकता है। कंपनी द्वारा फोनों में 3000mAh और 3500mAh की फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट वाली बैटरी दी जाएगी।
गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ की भारत मे उपलब्धता
सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ को एमडब्ल्यूसी(MWC) 2018 में लॉन्च किया जायेगा। कंपनी के अब तक के लांच पैटर्न के अनुसार भारत में फ़ोन MWC 2018 लांच के 1 महीने के बाद लगभग अप्रैल के पहले सप्ताह में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
सैमसंग गैलेक्सी S9 और सैमसंग गैलेक्सी S9+ का विवरण
मॉडल | Galaxy S9 | Galaxy S9+ |
डिस्प्ले | 5.82-इंच क्वॉर्डएचडी+ सुपर अमोलेद डिस्प्ले | 6.3-इंच क्वॉर्डएचडी+ सुपर अमोलेद डिस्प्ले |
प्रोसेसर | स्नैपड्रगन 845 प्रोसेसर/ Exynos 9810 SoC | स्नैपड्रगन 845 प्रोसेसर/ Exynos 9810 SoC |
रैम | 4GB | 6GB |
आंतरिक स्टोरेज | 64GB (मेमोरी कार्ड सपोर्टेड) | 64GB/128GB (मेमोरी कार्ड सपोर्टेड) |
सॉफ्टवेयर | एंड्राइड ओरेओ | एंड्राइड ओरेओ |
प्राथमिक कैमरा | Super Seed Dual Pixel 12 MP OIS (f1.5/F2.4) | Super Seed Dual Pixel 12 MP OIS (f1.5/F2.4) |
सेकेंडरी कैमरा | 8MP का सेल्फी कैमरा | 8MP का सेल्फी कैमरा |
बैटरी | 3,000mah | 3,300mah |
अन्य | 4G VoLTE, ब्लूटूथ4.2, Wi-Fi AKG- tuned speakers और earphones, वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट, जीपीएस, और फिंगरप्रिंट सेंसर, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, iris scanner | 4G VoLTE, ब्लूटूथ4.2, Wi-Fi AKG- tuned speakers और earphones, वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट, जीपीएस, और फिंगरप्रिंट सेंसर, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, iris scanner |