Galaxy S24 की सफलता के बाद कंपनी अगले साल के शुरूआती महीनों में अपनी अगली फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S25 को लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज से सम्बंधित कई खबरें इंटरनेट पर वायरल होने लगी है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आयी है, जिसके अनुसार कंपनी इस सीरीज में Exynos प्रोसेसर का इस्तेमाल नहीं करेगी, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़े: Vivo T3 Ultra Geekbench लिस्टिंग पर आया नजर; 12GB RAM के साथ हो सकता है लॉन्च
Samsung Galaxy S25 सीरीज में नहीं होगा Exynos प्रोसेसर
हाल ही में Hankyung Korea Market की एक रिपोर्ट सामने आयी है, जिसमें आगामी Samsung Galaxy S25 सीरीज चिपसेट की जानकारी साझा की गयी है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस सीरीज में अब Exynos प्रोसेसर का उपयोग न करके सिर्फ Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट का उपयोग करेगी। फ़िलहाल ये चिपसेट लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन खबरों के अनुसार अक्टूबर महीने तक इसे लॉन्च किया जा सकता है।
बात करें Exynos की तो इसका उपयोग कंपनी अब Exynos 2500 चिपसेट का उपयोग सिर्फ फोल्डेबल फ़ोन्स में ही करेगी। इसकी शुरुआत कंपनी आगामी Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 6 स्मार्टफोन्स से कर सकती है, जिन्हें अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। इसके पहले और भी अन्य रिपोर्ट्स सामने आयी हैं, जिनमें इस सीरीज के मॉडल्स में अलग अगल चिपसेट होने की बात कही गयी है।
Analyst Ming-Chi Kuo के अनुसार सम्पन्य इस सीरीज के सभी मॉडल्स में Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट का उपयोग कर सकती है, वहीं दूसरी रिपोर्ट के अनुसार Galaxy S25 सीरीज नए MediaTek चिपसेट द्वारा संचालित हो सकती है, हालाँकि कंपनी द्वारा इससे समबन्धित किसी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं की गयी है। इसके पहले Samsung ने अपनी Galaxy S23 सीरीज के सभी मॉडल्स को Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ लॉन्च किया था, और अब कंपनी अपनी आगामी सीरीज मे वापस इस रणनीति को अपना सकती है।
ये पढ़े: OPPO tri-fold भी जल्द होगा लॉन्च, कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने साझा की तस्वीर
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।