Home अफवाहे/लीक्स 2024 तक आ सकता है Galaxy S24 Ultra, नए टेलीफ़ोटो सेंसर के...

2024 तक आ सकता है Galaxy S24 Ultra, नए टेलीफ़ोटो सेंसर के साथ लॉन्च हो सकता है फोन

0

1 फरवरी को Samsung के होने वाले एक विशेष कार्यक्रम में Samsung अपने Galaxy S23 परिवार के साथ अपने फ्लैगशिप फोन Samsung Galaxy S23 Ultra का खुलासा कर सकती है। हालांकि, अभी इस खबर को ऑफिशियल नहीं किया गया है, परन्तु हमें इसके साथ एक और अफवाह सुनने को मिली है। अफवाह Samsung Galaxy S24 Ultra के सम्बन्ध में है। अफवाह के मुताबिक Samsung साल 2024 तक Galaxy S23 Ultra के सक्सेसर के रूप में Samsung Galaxy S24 Ultra को लॉन्च कर सकता है।

यह भी पढ़े :- Jio 5G: किन स्मार्टफोनों में मिलेगा नेटवर्क, कब होगा आपके शहर में शुरू, जानें 5G Network से जुड़े सभी सवाल जवाब

पॉपुलर लीकस्टर Ice Universe के अनुसार Galaxy S24 Ultra में इस्तेमाल होने वाला टेलीफ़ोटो सेंसर, इसे इसके प्रेडेसर से बेहतर बनाएगा। लीकस्टर ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि यह Samsung Galaxy S24 Ultra में कौन सा टेलीफ़ोटो सेंसर होगा। हालाँकि, इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि Samsung मोबाइल्स में मिलने वाले टेलीफ़ोटो सेंसर में से किसी एक सेंसर पेरिस्कोप ज़ूम या 3x ज़ूम सेंसर को हटाया जा सकता है। फिलहाल, अभी तक कंपनी ने कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है।

Samsung Galaxy S24 Ultra फीचर्स (RUMORED)

दूसरी ओर, S24 Ultra का कैमरा Galaxy S23 Ultra के जैसा ही होगा या फिर यह थोड़े बहुत बदलाव के साथ भी आ सकता है। लीकस्टर Ice Universe ने इस बात की भी जानकारी दी थी कि Samsung Galaxy S23 Ultra में भी अपने प्रेडेसर Samsung Galaxy S22 Ultra के जैसे ही ज़ूमिंग हार्डवेयर हो सकता है, साथ ही इसमें बेहतर इमेज क्वालिटी के लिए बेहतर “AI algorithms” होने की भी सम्भावना है।

खबरों से पता चला है कि Galaxy S23 Ultra हमें बेहतर ज़ूम फीचर के साथ मिल सकता है, वहीं इसका सक्सेसर Galaxy S24 Ultra एक साल के बाद (2024) कई नए और अलग फीचर्स के साथ देखने को मिल सकता हैं। मेन कैमरे की बात की जाये तो Samsung Galaxy S23 Ultra में हमें 200MP का मेन सेंसर मिलेगा, जो हमें थोड़े बहुत बदलाव के साथ Samsung Galaxy S24 Ultra में भी देखने को मिल सकता है।

हालाँकि, अभी तक कम्पनी ने अपनी तरफ से किसी भी बात की पुष्टि नहीं की है। देखना होगा की इन खबरों में कितनी सच्चाई है, जिसके लिए हमें फोन के लॉन्च तक इंतज़ार करने की जरूरत है।

यह भी पढ़े:- जनवरी में लॉन्च हो सकती है Samsung Galaxy F14 सीरीज़

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version