Home न्यूज़ Samsung Galaxy On6 हो सकता है 2 जुलाई को इंडिया में लांच;...

Samsung Galaxy On6 हो सकता है 2 जुलाई को इंडिया में लांच; होगा फ्लिप्कार्ट एक्स्क्लुसिव प्रोडक्ट

0

भारतीय मार्किट में अपनी पकड़ बनाने के लिए कंपनी ने अपने एक नए स्मार्टफोन को लांच करने की तैयारी कर ली है। अभी कुछ दिन पहले ही खबर आई थी ली सैमसंग इंडिया में जुलाई केपहले हफ्ते में एक नया स्मार्टफोन लांच करेगा, और अब फ्लिप्कार्ट पर पेश किये गये टीज़र से यह भी साफ़ हो गया है की यह डिवाइस Galaxy On6 होगी जो 2 जुलाई से 15,000 रुपए की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

Samsung Galaxy On6 के मुख्य आकर्षण:

  • इनफिनिटी डिस्प्ले
  • 4GB रैम / 64GB स्टोरेज
  • किफायती कीमत 15,000 (आपेक्षित)

यह भी पढ़िए: JioPhone यूजर को अब मिल सकते है गूगल के विशेष फीचर

 Galaxy On6 के फीचर

IANS की रिपोर्ट के अनुसार, आपको सामने की तरफ इनिफिनिटी डिस्प्ले युक्त sAMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर सैमसंग का अपना Exynos प्रोसेसर दिया जा सकता है जिसके साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प भी हो सकता है।

यह भी पढ़िए: LG X2 हुआ 5-इंच की HD डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ हुआ लांच

टीज़र या प्रमोशनल विडियो की बात करे तो डिवाइस में पीछे की तरफ सिंगल कैमरा सेंसर तथा सामने की तरफ सेल्फ़ी कैमरा दिया जा सकता है। यहाँ पर आपको कुछ दिन पहले लांच हुए गैलेक्सी J6 की भांति चैट-ऑन-विडियो फीचर भी दिया जा सकता है।

टीज़र के साथ यहाँ पर टाइगर श्रॉफ को कुछ स्टंट करते दिखाया गया है तथा पुरे समय वो इस डिवाइस पर कुछ देखते हुए नज़र आ रहे है। मार्केटिंग कैंपन से ऐसा प्रतीत होता है कि इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर भी होगा और पिछले हिस्से पर ही कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

Samsung Galaxy On6 की उपलब्धता

फ्लिप्कार्ट के लाइव पेज के अनुसार यह डिवाइस 2 जुलाई को दोपहर 12:30 पर पेश की जाएगी। डिवाइस की कीमत की अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. तो डिवाइस से जुडी सभी जानकारी लांच के साथ ही सामने आ जाएँगी तो बने रहे हमारे साथ बने रहे!!!

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version