Home न्यू लांच Samsung Galaxy M51 हुआ 7,000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट के साथ...

Samsung Galaxy M51 हुआ 7,000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट के साथ लांच,जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
Samsung Galaxy M51 launched in India

Samsung ने अपनी M सीरीज के तहत एकौर बड़ी बैटरी बत्तरी वाला स्मार्टफोन Galaxy M51 लांच कर दिया है। फोन की बैटरी आपको आसानी से 2 दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। इसके अलावा फोन में 64MP क्वैड कैमरा, SD730G चिपसेट देखने को मिलती है। तो चलिए डिवाइस के फुल स्पेसिफिकेशन पर नज़र डालते है:

Samsung Galaxy M51 के फीचर

Samsung की यह लेटेस्ट डिवाइस ग्लास मटेरियल से निर्मित है।  पीछे की तरफ आपको क्वैड कैमरा सेटअप मिलता है। फोन की सबसे बड़ी खासियत फोन में दी गयी 7,000mAh की बड़ी बैटरी है जिसके साथ बॉक्स में 25W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है।

सामने की तरफ आपको 6.7-इंच की sAMOLED इनफिनिटी O डिस्प्ले 20:9 के साथ मिलती है। फोन में आपको लिस्टिंग के अनुसार ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 64MP वाला क्वैड कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में प्राइमरी सेंसर के आलवा 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5MP का डेप्थ सेंसर तथा 5MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सामने आपको 32MP का सेल्फी कैमरा भी पंच होल के तहत दिया गया है।

इसके अलावा फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 3.mm ऑडियो जैक, FM रेडियो, डॉल्बी अट्मोस के साथ ड्यूल 4G, WiFi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5, GPS, टाइप C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर भी शामिल किए गये है।

Samsung Galaxy M51 की कीमत और उपलब्धता

सैमसंग की यह डिवाइस 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ 24,999 रुपए की कीमत में पेश की गयी है जबकि 8GB रैम मॉडल को 26,999 रुपए की कीमत में लांच किया है। डिवाइस की बिक्री Amazon India पर 18 सितमबर से शुरू की जाएगी।

शुरूआती ऑफर के तौर पर आपको HDFC क्रेडिट / डेबिट कार्ड पर 2,000 रुपए का कैशबैक मिलता है। यह ऑफर शुरूआती तीन दिन के लिए उपलब्ध है।

Samsung Galaxy M51 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Samsung Galaxy M51
डिस्प्ले 6.7-इंच, AMOLED, 1440 x 2400 (FHD+), गोरिल्ला ग्लास 3
चिपसेट स्नैपड्रैगन 730G, Adreno 618 GPU
रैम 6/8GB LPDDR4x
स्टोरेज 128GB UFS 2.1; डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट (512GB)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10, OneUI 2.0
रियर कैमरा 64MP, f/2.0 (प्राइमरी Sony IMX682), 12MP (अल्ट्रा-वाइड एंगल) 5MP, f/2.2 (डेप्थ सेंसर), 5MP (मैक्रो) 480fps स्लो-मो, EIS, UHD विडियो
फ्रंट कैमरा 32MP, f/2.0
फिंगरप्रिंट सेंसर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी 7000mAh, 25W फ़ास्ट चार्जिंग
कलर Celestial Black और Electric Blue
प्राइस ₹24,999 / ₹26,999

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version