Motorola ने अपने Razr 5G से पर्दा उठा दिया है जो पिछले साल लांच किये गये मॉडल से बेहतर नज़र आता है। Razr 2019 में मोटोरोला का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन था जिसमे आपको फ्लिप टाइप फोल्ड देखने को मिलता है। इस नयी डिवाइस में आपको स्नैपड्रैगन 765 चिपसेट, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 4 माइक्रोफोन जैसे फीचर दिए गये है। तो चलिए डिवाइस के फुल फीचरों पर अज़र डालते है:
Motorola Razr 2 की फीचर
डिवाइस का डिजाईन काफी हद तक एक जैसा ही नज़र आता है जिसमे कुछ सुधार दिए गये है। इस बार आपको पहले ही तुलना में इम्प्रूव हिन्ज इस्तेमाल किया गया है। फोन को अनफोल्ड करने पर डिवाइस के हिन्ज लगभग बिना की गैप के मिलता है। लेकिन फोल्डिंग और अनफोल्डिंग करते समय आपको पैनल के नीचे थोडा सा स्पेस नोटिस कर सकते है।
अगर डिस्प्ले की बात करे तो फोन में आपको OLED स्क्रीन 6.3-इंच के साइज़ के साथ आती है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 2142 x 876 रेज़ोलुशन दिया गया है। मोटो ने दावे के अनुसार डिवाइस वाटर रिपेलेंट है लेकिन वाटरप्रूफ सर्टिफाइड नहीं है।
ऊपर की तरफ आपको 20MP का सेल्फी कैमरा नौच के तहत दिया गया है। पीछे की तरफ 48MP रियर कैमरा सेसर मिलता है जिसके ठीक नीचे 2.7-इंच OLED कवर डिस्प्ले भी दी गयी है। प्राइमरी सेंसर OIS और 4k@30fps विडियोग्राफी को सपोर्ट करती है।
फोन के आंतरिक आइटम्स की बात करे तो स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ दिया गया है। पॉवर के लिए 2800mAh की बैटरी 15W फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ मिलती है। डिवाइस आपको एंड्राइड 10 पर रन करती हुई मिलती है। ब्रांड के आपको 2 OS अपग्रेड का भी वादा किया है।
इसके अलावा कनेक्टिविटी के फोन में आपको 5G, 4G LTE, सिंगल सिम, USB टाइप C पोर्ट, NFC, स्पीकर ग्रिल, ब्लूटूथ और GPS का सपोर्ट भी दिया गया है।
Morotola Razr 5G की कीमत और उपलब्धता
नए Razr 5G को Polished Graphite, Liquid Mercury, BLush Gold कलर में पेश किया गया है। अभी के लिए डिवाइस नार्थ अमेरिका के मार्किट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। डिवाइस की कीमत अभी $1,399 रखी गयी है।