Home न्यूज़ Samsung Galaxy M31 Prime की कीमत का हुआ खुलासा, Amazon India लिस्टिंग...

Samsung Galaxy M31 Prime की कीमत का हुआ खुलासा, Amazon India लिस्टिंग के जानकरी आई सामने

0

Samsung Galaxy M31 Prime अमेज़न इंडिया के ऊपर लिस्ट हो चूका है और कंपनी ने आज इसकी शुरूआती कीमत के खुलासे के अलावा डिवाइस के कुछ फीचरों पर को भी शेयर किया है तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर:

Samsung Galaxy M31 Prime से जुडी जानकरी

सैमसंग के सामने आये फीचरों को देखे तो यह डिवाइस काफी हद्द तक Galaxy M31 के जैसा नज़र आता है। सामने की तरफ आपको sAMOLED डिस्प्ले इनफिनिटी U कट-आउट के साथ मिलती है।

अभी के लिए डिवाइस की डिस्प्ले से जुडी जानकरी सामने नहीं आई है लेकिन सामने की तरफ आपको 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फेस अनलॉक के लिए भी इस्तेमाल किया जायेगा। साथ ही इसमें आपको 4K विडियो रिकॉर्डिंग, स्लो-मो, AR डूडल और AR एमोजी का भी सपोर्ट मिलेगा।

पीछे की तरफ आपको 64MP का क्वैड कैमरा दिया जायेगा। यहाँ 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5MP का डेप्थ सेंसर और 5MP का मैक्रो सेंसर भी दिए जायेंगे।

प्रोसेसर के तौर पर इसमें Exynos 9611 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो 6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के विकल्प के साथ आती है। स्टोरेज को आप माइक्रोSD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते है। पॉवर के लिए फोन में 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गयी है।

अन्य फीचरों में, ड्यूल सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे बेसिक फीचर भी दिए गये है।

Samsung Galaxy M31 Prime की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने अभी डिवाइस की शुरूआती कीमत 16,499 रुपए तय की है। अभी डिवाइस की सेल डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद यही है की Amazon Great Festival Sale के तहत ही सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ ही फोन के साथ आपको 3 महीने के लिए Amazon Prime की मेम्बरशिप भी फ़व्व में दी जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version