Home डिवाइसों की तुलना Redmi Note 7 vs Samsung Galaxy M30 vs Realme 3; कौन है...

Redmi Note 7 vs Samsung Galaxy M30 vs Realme 3; कौन है सबसे किफायती स्मार्टफोन

1

किफायती कीमत के सेगमेंट में शाओमी काफी लोकप्रिय साबित होता आया है और आज इसी क्रम में Redmi Note 7 को भी लांच कर दिया है। इसी लोकप्रियता को टक्कर देने के लिए सैमसंग ने कल अपना Galaxy M30 इंडिया में लांच कर दिया था तथा पिछले साल का सबसे आकर्षक ब्रांड Realme भी अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 3 को भी जल्द ही लांच होने वाले है। (Read in English)

हम जानते है की Realme 3 को अभी लांच नहीं किया गया है तो आधिकारिक स्पेसिफिकेशन को लेकर अभी भी थोडा बदलाव हो सकता है लेकिन आज के समय में डिवाइस से जुड़े लीक्स इतना सटीक होते है की Realme 3 की कीमत तक सामने आ गयी है। तो इन तीनो ही फ़ोनों से जुडी स्पेसिफिकेशन और फीचर के आधार पर चलिए देखते है क्या Redmi Note 7 लोकप्रियता बरकरार रखेगा? या Realme और  Samsung एक आकर्ह्सक डिवाइस पेश कर करके मुकाबले में आगे निकल रहे है?

यह भी पढ़िए: 48MP के साथ उपलब्ध साल 2019 के बेस्ट स्मार्टफोन

Redmi Note 7 vs Samsung Galaxy M30 vs Realme 3 की तुलना: स्पेसिफिकेशन

मॉडल Redmi Note 7 Samsung Galaxy M30 Realme 3*
डिस्प्ले 6.3 इंच, 2340 x 1080 पिक्सेल 6.38 इंच, 1080 x 2280 पिक्सेल 6.3 इंच, 1080 x 2340 पिक्सेल
प्रोसेसर 2.2 GHz, , क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 1.8 GHz, ओक्टा-कोर, सैमसंग Exynos 7904 2.1 GHz, ओक्टा-कोर, मीडियाटेक हेलिओ P70
रैम 3GB/4GB 4GB/6GB 3GB/4GB/6GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB (256GB तक बढ़ा सकते है) हाइब्रिड स्लॉट 64GB (512GB तक बढ़ा सकते है) 64GB (256GB तक बढ़ा सकते है) डेडिकेटेड स्लॉट
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9.0 Pie, MIUI एंड्राइड 9.0 Pie, OneUI एंड्राइड9.0 Pie, ColorOS
रियर कैमरा 12 MP + 5 MP 13 MP + 5 MP + 5 MP 48 MP + 5 MP
फ्रंट कैमरा 13MP 16MP 25MP
फिंगरप्रिंट सेंसर हाँ हाँ हाँ
बैटरी 4000mAh 5000mAh 4000mAh
कीमत 9,999 रुपए / 11,999 रुपए 14,990 रुपए / 17,990 रुपए  अभी घोषित नहीं

Samsung Galaxy M30 के फीचर

सैमसंग ने लोकप्रियता हासिल करने के लिए साल 2019 में एक अलग रणनीति अपनाई है जिसके तहत कंपनी ने Galaxy M30 स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। फोन में आपको 6.4-इंच की इनफिनिटी-U AMOLED पैनल डिस्प्ले 2210×1080 पिक्सेल रेज़ोलुशन के साथ दी गयी है। इसके अलावा सैमसंग की तरफ से पेश यह डिवाइस एक नयापन लिए ग्रेडिएंट डिजाईन के साथ पेश किया है। 

कैमरा डिपार्टमेंट में पीछे की तरफ आपको 13MP प्राइमरी सेंसर के साथ 5MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। जहाँ तक फ्रंट कैमरे की बात है तो यहाँ पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

इस सेगमेंट में प्रदर्शन एक अहम बिंदु होता है जिसको देखते हुए यहाँ पर आपको Exynos 7904 चिपसेट दी गयी है। सैमसंग ने यहाँ पर एंड्राइड 9.0 पाई आधारित एक्सपीरियंस UI इस्तेमाल किया गया है। फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी 15W फ़ास्ट चार्जर के साथ दी गयी है। Galaxy M30 को 4GB + 64GB और 6GB + 128GB के 2 रैम वरिएन्त के साथ साथ पेश किया है। दोनों वरिएन्त में माइक्रो-SD कार्ड का सपोर्ट मिलता है। कीमत की बात करे तो यहाँ पर शीर्ष वरिएन्त की कीमत 17,990 रुपए तथा 14,990 रुपए में 4GB वरिएन्त को लांच किया गया है।

Xiaomi Redmi Note 7 के फीचर

आज शाओमी ने अपनी सबसे लोकप्रिय सीरीज के नए स्मार्टफोन Redmi Note 7 को इंडिया में लांच कर दिया है। Redmi Note 7 में आपको सामने की तरफ6.3-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले डॉट नौच के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट का इस्तेमाल करते हुए 3GB और 4GB रैम वरिएन्त भी पेश किये गये है।

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर पीछे की तरफ आपको 12MP+2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जबकि सामने की तरफ आपको 13MP का AI फ्रंट कैमरा दिया गया है। Note 7 Pro की ही तरह यहाँ पर भी आपको 4000mAh की बैटरी QC 4 के सपोर्ट के साथ पेश की गयी है।

कीमत की बात करे तो यह डिवाइस 3GB रैम और 32GB स्टोरेज का विकल्प के साथ सिर्फ 9,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध होगी जबकि 4GB रैम और 64GB स्टोरेज विकल्प को खरीदने के लिए आपको 11,999 रुपए खर्च करने होंगे।

Realme 3 के आपेक्षित फीचर

Realme ने पिछले साल काफी आकर्षक तरह से स्मार्टफोन मार्किट में एंट्री करके इस सेगमेंट में मुकाबले को काफी कड़ा बना दिया था। कंपनी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से तथा लीक्स के जरिये काफी जानकारी प्राप्त गयी है। कंपनी के CEO ने साफ़ किया है की डिवाइस में आपको मीडियाटेक P70 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। कुछ दिन पहले यह भी सामने आया था की Realme 2 के इस अपग्रेड वर्जन में Color 6 OS दिया जायेगा जिसके साथ आपको एप्प ड्रावर का विकल्प भी दिया जा सकता है। यह भी रिपोर्ट मिली है की Realme 3 एंड्राइड पाई पर रन करेगा।

जहाँ तक फोटोग्राफी की बात है तो Realme 3 में आपको 48MP का ड्यूल कैमरा सेंसर पीछे की तरफ दिया जा सकता है। ताज़ा खबर के अनुसार यहाँ पर 48MP + 5MP का ड्यूल रियर कैमरा सेंसर तथा पीछे की तरफ 13MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 4K रिकॉर्डिंग का विकल्प भी मिल सकता है। फ़ोन में सामने की तरफ वाटर-ड्राप नौच और डायमंड-कट पैटर्न भी दिया जायेगा।

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version