Home अफवाहे/लीक्स Samsung Galaxy J6 हो सकता है कंपनी का नया किफायती स्मार्टफोन; FCC...

Samsung Galaxy J6 हो सकता है कंपनी का नया किफायती स्मार्टफोन; FCC पर देखा गया

0

पिछले साल सैमसंग ने अपने 2 स्मार्टफोन गैलेक्सी S8 और S8 Plus लांच किये थे। यह दोनों ही स्मार्टफोन 18.5:9 स्क्रीन रेश्यो के साथ बहुत पतले बेज़ेल के साथ पेश किया गया था, जिसमे कंपनी ने सामान्य होम बटन की जगह प्रेशर सेंसिटिव होम बटन दिया गया था। अब कंपनी जल्द ही Samsung Galaxy J6 (2018) को अपनी J-सीरीज में जोड़ सकती है।

2018 में कंपनी अपनी गैलेक्सी-J सीरीज में J6 (2018) स्मार्टफोन के माध्यम से इनिफिनिटी डिस्प्ले की सुविधा देने वाली है। J-सीरीज कंपनी की काफी किफायती फोन सीरीज है जो भारत में काफी लोकप्रिय है। FCC लिस्टिंग के माध्यम से हमको Galaxy J6 (2018) के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त हो जाती है। तो आइये डालते है एक नज़र:

Samsung Galaxy J6 (2018) के स्पेसिफिकेशन (लीक)

अभी कुछ दिन पहले ही यह डिवाइस GeekBench साईट पर भी देखी गयी थी। लिस्टिंग के अनुसार, गैलेक्सी J6 में आपको Exynos 7870 SoC चिपसेट के साथ 2GB रैम विकल्प दिया जा सकता है। यह प्रोसेसर थोडा सा पुराना है जो 1.6GHz Cortex A-53 CPU ओक्टा-कोर प्रोसेसर है।

सिंगल-कोर टेस्ट में 726 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3643 स्कोर प्राप्त करने वाली यह डिवाइस आपको एंड्राइड ओरियो पर रन करते हुए उपलब्ध हो सकती है।

इमेज क्रेडिट : GalaxyClub

 

फोन द्वारा प्राप्त एक स्क्रीनशॉट इमेज में आपको ऑन-स्क्रीन बटन्स दिखाई दे रहे है जिससे यह उम्मीद बढ़ जाती है की फोन में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। यहाँ पर सैमसंग पे सपोर्ट भी दिया जा सकता है। अन्य सुविधाओ में 3.5mm ऑडियो जैक, MicroUSB 2.0 पोर्ट शामिल की गयी है।

Samsung Galaxy J6 कीमत और उपलब्धता

अभी फोन की कीमत और लांच के बारे में कोई भी आधिकारक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन जिस तरह से फोन को FCC पर और कुछ दिन पहले GeekBench साईट पर देखा गया है उस से यही उम्मीद लगाई जा सकती है की फोन जल्द ही लांच हो सकता है।

उपरोक्त जानकारी किसी आधिकारिक सोर्स से सामने नहीं आई है इसलिए प्राप्त जानकारी में लांच के समय तक बदलाव हो सकता है इसलिए किसी भी तरह से अपडेट के लिए बने रहिये हमारे साथ!!!

Xiaomi Redmi Note 5 Pro FAQ (हिंदी में): मिलेगा हर सवाल का जवाब

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version