Home न्यू लांच Samsung Galaxy J3 (2018) और J7(2018) हुए किफायती कीमत के साथ लांच;...

Samsung Galaxy J3 (2018) और J7(2018) हुए किफायती कीमत के साथ लांच; जाने स्पेसिफिकेशन

0

हाल ही में Galaxy J8 और Galaxt J6 को लांच करने के बाद सैमसंग ने पिछले साल लांच किये गये किफायती स्मार्टफोन J3(2017) तथा J7(2017) के अपग्रेड वर्जन J3(2018) और J7(2018) को US में लांच कर दिया गया है। अभी दोनों फ़ोनों की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दोनों फ़ोनों किफायती कीमत की श्रेणी में लांच किये गये है। दोनों डिवाइस इसी महीने बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है।

Samsung Galaxy J3(2018) और J7(2018) के मुख्य आकर्षण:

  • sAMOLED डिस्प्ले
  • किफायती कीमत
  • सैमसंग नॉक्स इंटीग्रेशन
  • अच्छा बैटरी बैकअप

यह भी पढ़िए: Redmi Y2 बनाम Realme 1; कौन है भरोसेमंद और ज्यादा किफायती मोबाइल फोन

Samsung Galaxy J3(2018) और J7(2018) के फीचर

एंड्राइड ओरियो OS पर रन करने वाले Samsung Galaxy J3(2018) में आपको 5-इंच की HD (720×1280 पिक्सेल) रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले दी गयी है। फोटोग्राफी  के लिए यहाँ पर f/1.9 अपर्चर के साथ 8MP का रियर कैमरा तथा फ्रंट साइड में f/2.2 अपर्चर वाला 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy J7(2018) में आपको 5.5-इंच की HD (720×1280 पिक्सेल्स) रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले दी गयी है। फोटोग्राफी  के लिए यहाँ पर f/1.7 अपर्चर के साथ 13MP का रियर कैमरा तथा फ्रंट साइड में f/1.9 अपर्चर वाला 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़िए: Redmi Y2 हुआ 16MP सेल्फी कैमरे और स्नैपड्रैगन 625 के साथ इंडिया में लांच

Samsung की ये दोनों डिवाइस Samsung Knox Integration के साथ पेश किये गये है। इसके अलावा यहाँ पर Samsung+ एप्लीकेशन भी दी गयी है जिसके माध्यम से आप लाइव वौइस चैट, कम्युनिटी सपोर्ट के द्वारा रियल-टाइम कस्टमर केयर सपोर्ट प्राप्त कर सकते है। बैटरी क्षमता का भी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन कंपनी दावा करती है की यह दोनों डिवाइस आपको लम्बा बैटरी बैकअप प्रदान करेंगी।

Justin Denison, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, मोबाइल प्रोडक्ट स्ट्रेटेजी एंड मार्केटिंग, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स अमेरिका ने प्रेस रिलीज़ के दौरान कहा,”जब बात स्मार्टफोन की आती है तब हम जानते है की एक आकर सभी फ़ोनों के लिए परफेक्ट नहीं हो सकता। हमारी गैलेक्सी सीरीज द्वारा हम यूजर को उसकी पसंद और आवश्यकता के अनुसार स्मार्टफोन खरीदने की सुविधा प्रदान करते है। उन्होंने आगे कहा,”J3 आपको किफायती कीमत पर क्वालिटी फीचर देता है वही J7 में आपको बड़ी HD स्क्रीन और एडवांस्ड कैमरा मिलता है।”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version