Home न्यूज़ Samsung Galaxy A90 में होगा पॉप-अप कैमरा: आज होगा लांच

Samsung Galaxy A90 में होगा पॉप-अप कैमरा: आज होगा लांच

0
Samsung Galaxy A90
Image credit: Twitter

सैमसंग का गैलेक्सी इवेंट कुछ ही घंटे बाद Milan, Bangkok और Sao Paulo मे शुरू होने वाला है लेकिन लांच इवेंट से पहले ही Samsung Galaxy A90 के पॉप-अप कैमरा की एक इमेज सामने आई है और Indiashopps नाम की वेबसाइट ने डिवाइस की यह इमेज शेयर की है।

लीक हुई इमेज में आप बैक-पैनल पर रियर कैमरा सेटअप देख सकते है। यह एक ट्रिपल कैमरा कॉम्बिनेशन है। जब स्लाइडर नीचे रहेगा तो यह रियर कैमरा की तरह काम करेगा लेकिन जैसे  प स्लाइडर को ऊपर करते है तो यह फ्रंट कैमरे की तरह काम करने के सक्षम होगा।

लीक के अनुसार यहाँ पर आपको 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का वाइड एंगल सेंसर और एक ToF सेंसर भी दिया जायेगा।

यह भी पढ़िए: OnePlus 7 Pro की लाइव इमेज हुई लीक, होगा 5G सपोर्ट के साथ होगा

हमने कल ही यह साफ किया था की आज के लांच इवेंट में Galaxy A90 डिवाइस को ही लांच किया जायेगा। जहाँ पर 6.7-इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन SDM7150 चिपसेट और 3700mAh की बैटरी मिल सकती है। 25W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। ऊपर दी गयी इमेज में आप देख सकते है की डिवाइस एंड्राइड पाई आधारित OneUI पर रन करते हुए मिलेगी।

यह भी पढ़िए: Realme 3 Pro के लांच से पहले कम्पनी CEO ने शेयर किये कैमरा सैंपल

एक रिपोर्ट के अनुसार लांच इवेंट में Galaxy A80 डिवाइस के भी लांच होने की उम्मीद है तो यह देखने वाली बात होगी की सैमसंग कौन-कौन सी डिवाइसें लांच करता है। इसलिए अधिक अपडेट के लिए यहाँ न्यूज़ पढ़ते रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version