Home रिव्यु Samsung Galaxy A73 रिव्यु: क्या आपको 45,000 के बजट में इसे खरीदना...

Samsung Galaxy A73 रिव्यु: क्या आपको 45,000 के बजट में इसे खरीदना चाहिए?

0

Samsung Galaxy A73 रिव्यु: सार (Summary)

सम्पादक द्वारा रेटिंग: 3.6/5

डिज़ाइन

डिस्प्ले

बैटरी

परफॉरमेंस

कैमरा

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

खूबियाँ

  • प्रीमियम डिज़ाइन
  • बेहतरीन डिस्प्ले
  • अच्छी परफॉरमेंस
  • पावरफुल और लम्बी चलने वाली बैटरी

खामियाँ

  • लो-लाइट में एवरेज कैमरा परफॉरमेंस
  • चिपसेट पुराना है
  • चार्जर बॉक्स में नहीं है

अनबॉक्सिंग | कीमतें और उपलब्धता | स्पेसिफिकेशन | डिज़ाइन | डिस्प्ले | परफॉरमेंस | कैमरा | बैटरी | वर्डिक्ट |


Samsung Galaxy A73 अनबॉक्सिंग

Galaxy A73 एक साधारण से सफ़ेद रंग के Samsung बॉक्स में आया है। बॉक्स में चार्ज नहीं है, जिस वजह से ये पतला और हल्का है। इसके अलावा बॉक्स में आपको नीचे लिखी चीज़ें मिलती हैं।

  • Samsung Galaxy A73 फ़ोन
  • USB- टाइप-सी तो टाइप-सी केबल
  • सिम इजेक्टर टूल
  • क्विक गाइड व अन्य पेपर

ये पढ़ें:

कीमतें और उपलब्धता

Samsung Galaxy A73 5G में तीन रंगों के विकल्प हैं – हल्का नीला (Awesome Mint), ग्रे (Awesome Grey) और सफ़ेद (Awesome White), जिन्हें आप Croma स्टोर, Samsung.com और Flipkart द्वारा खरीद सकते हैं।

  • 8/128GB – 41,999 रूपए।
  • 8/256GB – 44,999 रूपए।

Samsung Galaxy A73 कीमतें और स्पेसिफिकेशन

माप व वज़न: 170 x 77 x 9mm;  181 ग्राम
डिस्प्ले: 6.7-इंच फुल एचडी+ 120Hz Super AMOLED Infinity-O डिस्प्ले, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5
चिपसेट: Snapdragon 778G 6nm
GPU: Adreno 642L GPU
RAM: 8GB
स्टोरेज: 128GB/ 256GB (1TB तक माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ मेमोरी बढ़ा सकते हैं)
रियर कैमरा: 108MP प्राइमरी कैमरा (f/1.8, OIS) + 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा (f/2.2) + 5MP डेप्थ सेंसर + 5MP मैक्रो सेंसर, 1080P 30FPS पर वीडियो रिकॉर्डिंग
फ्रंट कैमरा:  32MP
बैटरी: 5000mAh with 25W फ़ास्ट चार्जिंग
सॉफ्टवेयर: Android 12 के साथ OneUI 4.1


Samsung Galaxy A73 5G रिव्यु: डिज़ाइन

Samsung Galaxy A73 का डिज़ाइन काफी प्यारा है। फ़ोन का हल्का नीला (Awesome Mint) रंग का वैरिएंट हमें मिला है। फ़ोन की पॉलीकार्बोनेट यानि प्लास्टिक की है, लेकिन देखने में ये काफी प्रीमियम  देता है। फ्रेम (साइड) भी प्लास्टिक का है, लेकिन देखकर आप इसे मेटल ही मानेंगे और ये काफी शाइनी भी है। रियर पैनल पर मैट  फिनिश दी गयी है और कैमरा मॉड्यूल भी ठीक वैसे ही है, जैसे अब तक हम काफी Samsung ने मिड-रेंज और किफ़ायती फोनों में देख चुके हैं। 

फ़ोन के दायीं एज पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन है, जबकि बायीं एज खाली है। नीचे की तरफ एक माइक्रोफोन, टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मौजूद है और ऊपर की तरफ दूसरे माइक्रोफोन के साथ हाइब्रिड सिम ट्रे मौजूद है। 

पिछली तरफ आपको चार रियर कैमरे और एक LED फ़्लैश लाइट दी गयी है। ये कैमरा मॉड्यूल धीरे धीरे पैनल में मिलता हुआ नज़र आता है। नीचे की तरफ Samsung की ब्रैंडिंग है। 

हालांकि फ़ोन का डिज़ाइन सिंपल लग सकता है, लेकिन हाथ में पकड़ने पर ये एक प्रीमियम फील देता है। फ़ोन में सामने की तरफ 6.7 इंच की डिस्प्ले है, जिसे एक हाथ से चलाना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल रहा, तो कभी -कभी आपको दोनों हाथों से फ़ोन को ऑपरेट करना पड़ता है। स्क्रीन पर पहले से कोई प्लास्टिक फिल्म प्रोटेक्शन नहीं आती है, लेकिन यहां आपको इस AMOLED पैनल पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन ज़रूर मिलती है। हालांकि पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर तक आसानी से आपकी उँगलियाँ पहुँच जाती हैं।

फ़ोन को अनलॉक करने के लिए, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और ये काफी तेज़ी से फ़ोन को अनलॉक करता है। अनलॉक करते ही, आपके सामने आती है डिस्प्ले।

Samsung Galaxy A73 5G रिव्यु: डिस्प्ले

Galaxy A73 5G में 6.7 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गयी है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी है। इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया ऐप्स पर स्क्रॉलिंग करना हो या Netflix पर वेब-सीरीज़ देखना, फ़ोन की स्क्रीन पर अच्छे रंग और डिटेल नज़र आते हैं। साथ ही डिस्प्ले बड़ी है और बेज़ेल भी काफी पतले हैं, इसके अलावा HDR सपोर्ट भी है, तो कंटेंट देखने में और भी मज़ा आता है। 

इसमें आपको 800 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलती है। सनलाइट (सूरज की रौशनी) में भी डिस्प्ले विज़िबल है, लेकिन बहुत अच्छे से नहीं दिखती। साथ ही बाहर की रौशनी में इसमें आपको रिफ्लेक्शन बहुत नज़र आएगा।  

इसमें आपको दो स्क्रीन मोड मिलते हैं, जिनमें Vivid में कलर कुछ ज़्यादा ही नज़र आते हैं, जबकि Natural मोड के साथ स्क्रीन अच्छे रंग, जो वाकई में नैचरल लगते हैं, दिखाई देते हैं। रिफ्रेश रेट में भी 60Hz और 120Hz दो मोड हैं, जिनमें 120Hz पर हमने ज़्यादातर इस्तेमाल किया है। लेकिन इसके साथ अगर स्क्रीन रुकी हुई है, आप मैसेज पढ़ रहे हैं, तो भी ये 120Hz पर ही रहती है। हालांकि इसके साथ ऐप्स काफी स्मूथ चलती हैं।

ऑडियो की बात करें तो, फ़ोन में नीचे की तरफ, सिर्फ एक स्पीकर मौजूद है, जो काफी लाउड है और साउंड क्वॉलिटी भी अच्छी है। एक कमरे के अंदर सुनने के लिए इसका स्पीकर काफी है और हमारे अनुसार ये अच्छा है। इसके अलावा आप ब्लूटूथ के साथ इसे किसी स्पीकर से भी कनेक्ट कर सकते हैं, लेकिन हैडफ़ोन कनेक्ट करने के लिए इसमें आपको ऑडियो जैक नहीं मिलेगा।

Samsung Galaxy A73 5G रिव्यु: परफॉरमेंस 

Samsung Galaxy A73 5G को जिस समय में लॉन्च किया गया है, उसके अनुसार इसमें आने वाला ओक्टा कोर Snapdragon 778G चिपसेट थोड़ा पुराना है। हालांकि इस 6nm फैब्रिकेशन प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बने चिपसेट की परफॉरमेंस अच्छी है। साथ में Adreno 642L GPU, 8GB की RAM और 128GB / 256GB के स्टोरेज विकल्प भी हैं। फ़ोन पर वेब सर्फिंग, सोशल मीडिया ऐप्स, मल्टी-टास्किंग, घंटों कंटेंट देखना, इत्यादि के दौरान कोई रुकावट या लैग देखने को नहीं मिला। 

इस पर पर हमें CPU थ्रोटल टेस्ट भी चलाया, जिसके दौरान ये हल्का सा गर्म हुआ, लेकिन मौसम को देखते हुए, इसमें चिंता वाली कोई बात नज़र नहीं आती। 

सभी फ़ोन गेमिंग के लिए नहीं होते हैं, और ये भी गेमिंग फ़ोन नहीं है, लेकिन फिर भी आप इस पर हल्के गेम खेल सकते हैं। हैवी गेमिंग में थ्रॉटलिंग नज़र आती है, लेकिन साधारण लाइफस्टाइल यूज़र्स को इस स्मार्टफोन में कोई परेशानी नहीं आएगी। 

वैसे फ़ोन की परफॉरमेंस को और परखने के लिए, हमने इस पर कुछ टेस्ट किये हैं, जिनके नतीजे आप नीचे देख सकते हैं –

सॉफ्टवेयर की बात करें तो, फ़ोन में लेटेस्ट Android 12 वर्ज़न पर Samsung की OneUI 4.1 स्किन दी गयी है। फ़ोन में इंटरफ़ेस अच्छा है, UI क्लीन (साफ़) है। लेकिन ब्लोटवेयर है, फ़ोन में कई ऐप्स पहले से इनस्टॉल हैं, जैसे कि Josh, MX Takatak, Dailyhunt, Facebook, Bjyu’s Learning app, Snapchat, Moj, PhonePe, Prime Videos, इत्यादि। हालांकि आप इन्हें अनइन्स्टॉल कर सकते हैं। 

Samsung Galaxy A73 5G रिव्यु: कैमरा

अब कैमरा की बात करते हैं, तो इसमें आपको 108MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है, जो f/1.8 अपर्चर और OIS के साथ यहां दिया गया है। इस कैमरा आपको काफी अच्छी तस्वीरें क्लिक करके देता है। इनमें रंग और डिटेलिंग भी अच्छी मिलती है और डायनामिक रेंज भी।

तस्वीरों में रंग लगभग प्राकृतिक ही रहते हैं, जो कि हमें काफी पसंद आया और ये काफी शार्प भी हैं। ये कैमरा रात के समय में भी अच्छी तस्वीरें लेता है, हालाँकि दिन के मुकाबले थोड़ी-सी डिटेलिंग कम होती हुई हमें नज़र आयी।

दूसरा 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। इसमें भी आपको वाइड एंगल के साथ ठीक-ठाक तस्वीरें मिलेंगी, लेकिन प्राइमरी कैमरा से ली गयी तस्वीरों से डिटेलिंग में इसका मुकाबला करना सही नहीं होगा। फ़ोन में 5MP का डेप्थ सेंसर और 5MP का मैक्रो सेंसर भी मौजूद है।

इसके अलावा आपको कैमरा में सुपर स्लो-मो, स्लो-मोशन, फ़ूड, पैनोरमा, प्रो, सिंगल-टेक, और पोर्ट्रेट जैसे मोड दिए गए हैं।

फ़ोन में सेल्फी के लिए 32MP का सेंसर है, जो आपकी काफी अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है। दिन की रौशनी में तस्वीरें में नेचुरल लाइट के साथ भरपूर डिटेलिंग मिलती है, लेकिन रात के समय में नॉइज़ के आ जाने से क्वॉलिटी में गिरावट आ जाती है।

Samsung Galaxy A73 5G रिव्यु: बैटरी

Galaxy A73 5G में 5000mAh की बैटरी है, लेकिन इसका बैटरी बैकअप कमाल का है। फ़ोन में 25W चार्जिंग के साथ 2 घंटे से ज़्यादा में ये फुल चार्ज होता है। लेकिन हैवी यूसेज (इस्तेमाल) के बाद भी, शाम तक फ़ोन की बैटरी खत्म नहीं होती। अगर आप मॉडरेट यूज़र हैं तो ये बैटरी 1.5 दिन से ज़्यादा चल सकती है। हालांकि अगर आप इसका रिफ्रेश रेट 120 से कम करके 60Hz सेट कर लें, तो A73 की बैटरी लगभग 2 दिन तक आपका साथ देने में सक्षम हैं

लेकिन बॉक्स में चार्जर नहीं है और दी गयी केबल में दोनों तरफ टाइप-सी पोर्ट है। तो अगर आपके पास नया कोई चार्जर है, तो ये केबल उसमें शायद काम करेगी, वरना आपको इस फ़ोन के लिए कोई नया चार्जर लेना होगा। आप अपने पुराने किसी चार्जर, जिसकी केबल के छोर पर टाइप-सी पोर्ट हो, का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको Galaxy A73 5G खरीदना चाहिए ?

Samsung Galaxy A73 5G एक अच्छा मिड-रेंज फ़ोन है। इसमें वाकई में आपको 42,000 के बजट में एक अच्छा 108MP सेंसर मिलता है, हालांकि इससे कम में भी 108MP कैमरा फ़ोन उपलब्ध हैं, लेकिन इसकी परफॉरमेंस उनसे इस मामले में बेहतर नज़र आती है। दूसरी तरफ, कंपनी ने यहां Snapdragon 778G दिया है, जो एक अच्छा चिपसेट है, लेकिन नया नहीं है और इसके साथ ये थोड़ा महंगा भी है। फ़ोन में बेहतरीन 120Hz AMOLED डिस्प्ले, अच्छा प्राइमरी कैमरा, और पावरफुल बैटरी बैकअप मिलता है। लेकिन फ़ोन में चार्जर, ऑडियो जैक की कमी है। अगर आप इन छोटी कमियों को नज़रअंदाज़ कर सकते हैं, तो इस Samsung फ़ोन के बारे में विचार कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version