Home अफवाहे/लीक्स मिड-रेंज बाज़ार में Samsung Galaxy A54 और A34 का स्वागत करने को...

मिड-रेंज बाज़ार में Samsung Galaxy A54 और A34 का स्वागत करने को हो जाइये तैयार

0

Samsung अपनी मिड-रेंज A-सीरीज़ में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इनको लेकर अफवाहें आनी शुरू हो गयी हैं। आसार हैं कि ये स्मार्टफोन अगले महीने यानि मार्च 2023 में ही भारत में दस्तक दे सकते हैं। इन दोनों स्मार्टफोनों का नाम Samsung Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G होगा। इन दोनों स्मार्टफोनों का डिज़ाइन भी आप नीचे मौजूद लीक हुई तस्वीर में देख सकते हैं, जहां कैमरा सेटअप काफी हद तक फरवरी में ही लॉन्च हुई Samsung की फ्लैगशिप S23 सीरीज़ के कैमरा सेटअप डिज़ाइन जैसा है।

ये पढ़ें: Samsung Galaxy S23 Ultra रिव्यु: नए अपग्रेडों के साथ बेहतरीन अनुभव

हाल ही सामने आयी रिपोर्ट में इनके रेंडर के अलावा इनके स्पेसिफिकेशन भी काफी हद तक सामने आ चुके हैं।

Samsung Galaxy A54 5G

Samsung Galaxy A54 को कंपनी अपने ओक्टा कोर Exynos 1380 चिपसेट और साथ में 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है। इसके अलावा इसमें 50MP प्राइमरी रियर कैमरा OIS के साथ, 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा समेत ट्रिपल रियर कैमरासेटअप आने के आसार हैं। रिपोर्ट कहती हैं कि गैलेक्सी A54 में 6.4-इंच की फुल एचडी+ सुपर AMOLED स्क्रीन मिलेगी और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ एनीमेशन भी स्मूथ होगा। इसके अलावा स्क्रीन में पंच-होल सेल्फी सेंसर आएगा, जो कि 32MP का हो सकता है।

निराशा की बात ये है कि लीक हुई रिपोर्टों के अनुसार, सैमसंग के इस फ़ोन में भी 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट ही आएगा।

ये पढ़ें:

Samsung Galaxy A34 5G

Galaxy A34 5G, A54 की तुलना में थोड़ा और कम कीमत में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन में पंच-होल की जगह वॉटरड्रॉप नौच में फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी यहां 48MP + 8MP+ 5MP का होगा। इस फ़ोन में 6.6 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले आ सकती है, लेकिन ये AMOLED होगी या नहीं, ये अभी नहीं कह सकते हैं। इसमें भी 5000mAh बैटरी के साथ 25W फ़ास्ट चार्जिंग ही आने की खबर है।

इनके स्पेसिफिकेशन ही नहीं, बल्कि इनकी कीमतें भी लीक हुई हैं। रिपोर्ट कहती हैं कि Galaxy A54 5G की कीमत 550 यूरो (लगभग 49,000 रूपए) से शुरू हो सकती है, जबकि Galaxy A34 5G की कीमत लगभग 410 यूरो (लगभग 36,000 रूपए) से शुरू होने के आसार हैं। लेकिन ये कीमतें यूरोपियन बाज़ार के अनुसार है। भारत में इनकी कीमतें इनसे कुछ कम ही होंगी

इन दोनों स्मार्टफोनों में Android 13 आधारित One UI 5.0 मिलेगा। कनेक्टिविटी फीचरों में WiFi 6, Bluetooth 5.3, GPS, USB टाइप-सी पोर्ट और NFC शामिल होंगे।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version