Home न्यूज़ Samsung अपने नए फ़ोन में जल्द ला रहा है नया 5G चिपसेट...

Samsung अपने नए फ़ोन में जल्द ला रहा है नया 5G चिपसेट Snapdragon 778G: यहां जानें इस फ़ोन के बारे में सब कुछ

0

Samsung Galaxy A52s पर लगता है कि कंपनी तेज़ी से काम कर रही है और हम जितनी उम्मीद कर रहे हैं, ये फ़ोन उससे जल्दी ही लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने कोई लॉन्च की तारीख़ नहीं बतायी है, लेकिन पहले इसके फ़ीचरों का लीक होना और आज Samsung India वेबसाइट पर Galaxy A52s का सपोर्ट पेज लाइव हो जाना, इसी बात की तरफ इशारा करते हैं, कि इस फ़ोन को भारत में अब कभी भी लॉन्च किया जा सकता है।

Galaxy A52s, अप्रैल 2021 में लॉन्च हुए Galaxy A52 (रिव्यु))का अपग्रेडेड वर्ज़न है, जिसमें 5G सपोर्ट भी मौजूद है।

Samsung Galaxy A52s का सपोर्ट पेज सामने आया है, जिसमें ये मॉडल नंबर SM-A528B/DS के साथ दिखा है। इसके अलावा इसे Geekbench और भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) सर्टिफिकेशन साइट पर भी देखा गया है। इन साइटों और सामने आये कई लीक और अफवाहों में Galaxy A52s के कई फ़ीचर सामने आ चुके हैं।

सपोर्ट पेज से हमें पता चला कि ये सस्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा लीक जो सामने आये हैं, उनके अनुसार Galaxy A52s में 6.5-इंच की full-HD+ Super AMOLED डिस्प्ले होगी और परफॉरमेंस की बागडोर Snapdragon 778G 5G चिपसेट संभालेगा। साथ ही 8GB की रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज इसमें दी गयी है। माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा आप फ़ोन के स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं। इसमें 4500mAh बैटरी आ सकती है, जिसके साथ 25W चार्जिंग सपोर्ट आएगा। वैसे, इस कीमत पर अन्य कई ब्रांड हैं, जो आपको 50W या उससे ज्यादा फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करते हैं।

अब बात करें इसके कैमरा की तो, फ़ोन में क्वाड रियर कैमरा हैं जिनमें 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा (f/1.8 अपर्चर), 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा -वाइड एंगल लेंस (f/2.2), 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस (f/2.4) और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर (f/2.4) शामिल हैं। इसमें सेल्फी क्लिक करने और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है जो f/2.2 अपर्चर के साथ आएगा।

इसके अलावा Galaxy A52s में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP67 सर्टिफिकेशन, USB Type-C पोर्ट, Android 11 के साथ One UI 3.1 आने की ख़बर है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version