Realme GT 6T भारत में 22 मई को लॉन्च होने वाला है। काफी समय के बाद भारत में Realme GT सीरीज़ का कोई फ़ोन आने वाला है। ये फ़ोन चीन में लॉन्च हुए Realme GT Neo 6 SE का रिब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है, जिसे कंपनी टीज़ कर रही है। इसके अलावा फ़ोन में 8T LTPO पैनल, 120W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी जैसे फ़ीचर भी आएंगे।
Realme GT 6T डिस्प्ले में मिलेगी 6000 निट्स की ब्राइटनेस
लॉन्च से पहले ही Realme इस आने वाले फ़ोन के स्पेक्स को Amazon पेज पर टीज़ कर रही है। ये फ़ोन अभी तक की सबसे ब्राइट डिस्प्ले के साथ आने वाला है। इसमें 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस होगी। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ये पीक ब्राइटनेस है, यानि ये स्क्रीन के बहुत छोटे हिस्से के लिए है, जो HDR कंटेंट के सीन में किसी एरिया की ब्रिघटनेस बढ़ाने के दौरान मापा जाता है, जिन्हें वैसे भी ज्यादा चमकदार बनाया जाता है।
साधारण तौर पर जब आप वेब सर्फिंग, सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे होंगे, तब इस फ़ोन की स्क्रीन अधिकतम 1600 निट्स होगी। ये ब्राइटनेस लेवल पूरो स्क्रीन के लिए है और इसके साथ भी स्क्रीन काफी ब्राइट लगती है।
Realme GT 6T स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)

Realme GT 6T में जिस ब्राइटनेस को टीज़ किया जा रहा है, उतनी ही ब्राइटनेस चीन में लॉन्च हुए GT Neo 6 SE में भी है। इसके अलावा इस फ़ोन में 8T LTPO डिस्प्ले की भी पुष्टि हो चुकी है। इन सभी फीचरों को देखते हुए, आसार तो यही हैं कि इस फ़ोन में लगभग सभी फ़ीचर वही होंगे जो GT Neo 6 SE में मिले हैं।
GT 6T में 6.78-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले आएगी। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा साथ ही स्क्रीन में 360Hz का टच सैंपलिंग रेट होगा। साथ ही इस पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 भी होगा। इस स्मार्टफोन के चिपसेट की जानकारी भी कंपनी दे चुकी है। Realme GT 6T में Snapdragon 7+ Gen 3 होगा और इस चिप के साथ भारतीय बाज़ार में ये पहला फ़ोन होगा।
ये स्मार्टफोन अब तक के सबसे बड़े 9-लेयर कूलिंग सिस्टम के साथ आएगा। इसमें 10014mm² 3D टेम्पर्ड ड्यूल वेपर चैम्बर होगा, जो तापमान को नियंत्रण में रखेगा, जिससे परफॉरमेंस और बेहतर होगा। इसमें 5,500mAh की बैटरी होगी, जो 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलने वाली है और कंपनी के दावे के अनुसार ये मात्र 10 मिनटों में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है, जो आपके दिन भर के लिए काफी होती है।
कैमरा को लेकर अभी पुष्टि नहीं हुई है। आसार हैं कि इसमें 50MP + 8MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप आएगा और सेल्फी के लिए यहां कंपनी 32MP एक सेंसर दे सकती है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।