Honor X20 5G को 64-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस फोन को फिलहाल चीन के बाज़ार में उतारा है। फोन पंच होल नॉच के साथ आता है। डिवाइस 4,000mAh बैटरी के साथ आती है और इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा शामिल है। तो चलिए डिवाइस के फीचरों पर नज़र डालते है:
Honor X20 5G के फीचर
कंपनी द्वारा लांच किये गये Honor X20 5G में सामने की तरफ 6.67-इंच की LCD FHD+ डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर 6GB/8GB LPDDR4x रैम और 128GB/256GB UFS 2.1 स्टोरेज के साथ मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए आपको 64MP का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर, 2MP के डेप्थ लेंस, और 2MP के मैक्रो लेंस के साथ दिया गया है। सामने की तरफ यहाँ 16MP का f/2.0 अपर्चर वाला सेल्फ़ी कैमरा इन-स्क्रीन कैमरा सेटअप के रूप में दिया गया है जिसमे 3D पोर्ट्रेट लाइटिंग का सपोर्ट भी मिलता है।
अन्य फीचर में, साइड डिस्प्ले-फिंगरप्रिंट सेंसर, एंड्राइड 11 आधारित Magic UI कस्टम स्किन और 4300mAh की बैटरी 66W सुपर-चार्ज के साथ मिलती है। इसके अलावा 5G, ड्यूल 4G VoLTE, ड्यूल बैंड Wifi, ब्लूटूथ 5.1 और USB टाइप-C पोर्ट भी शामिल किये गये है।
Honor X20 5G के स्पेसिफिकेशन
मॉडल | Honor X20 5G |
डिस्प्ले | 6.67-इंच की FHD+ डिस्प्ले 1080X2340 पिक्सेल रेज़ोलुशन |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 900 चिपसेट |
रैम | 6GB/8GB |
इंटरनल स्टोरेज | 128GB/2256GB, माइक्रोSD कार्ड द्वारा बढ़ा सकते है |
सॉफ्टवेयर | एंड्राइड 11 आधारित Magic UI |
रियर कैमरा | 64MP + 2MP +2MP |
सेल्फी कैमरा | 16MP |
बैटरी | 4,300mAh |
अन्य | 5G, 4G स्टैंडबाई Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर |
कीमत | 1899 / 2199 / 2499 युआन |