Home न्यूज़ Samsung Galaxy A50s और Galaxy A30s हुए बेहतर कैमरे और आकर्षक डिजाईन...

Samsung Galaxy A50s और Galaxy A30s हुए बेहतर कैमरे और आकर्षक डिजाईन के साथ आधिकारिक

0

Samsung पिछले कुछ समय से अपने बजट सेगमेंट और मिड-रेंज सेगमेंट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच करके लाइन-अप को बढाती जा रही है और इसी क्रम में कंपनी ने आप Galaxy A50s और Galaxy A30s को भी आधिकारिक कर दिया है। जैसे की नाम से ही साफ़ है A50s और A30s क्रमश: Galaxy A50 और Galaxy A30 के ही अपग्रेड वर्जन है।

तो चलिए नज़र डालते है इस दोनों फ़ोनों के फीचरों पर:

Samsung Galaxy A50s

आज के टाइम में सब ब्रांड एक ही ट्रेंड को फॉलो कर रहे है और सैमसंग ने भी अपने Galaxy A50s में आपको 48MP प्राइमरी सेंसर का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा आपको 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5MP डेप्थ सेंसर भी दिया है। इसके साथ ही आपको 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़िए:

इसके अलावा फोन के बाकि स्पेसिफिकेशन Galaxy A50 जैसे ही है, यानि की फोन में आपको Exynos 9610 ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 4GB/6GB रैम, 64GB/128GB स्टोरेज ,4,000mAh बैटरी के साथ 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 6.4-इंच sAMOLED FHD+ इनफिनिटी-U डिस्प्ले के अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Samsung Galaxy A30s

A30s में आपको पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इस कैमरा सेटअप में 25MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 5MP का डेप्थ सेंसर इस्तेमाल किये गये है। सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है।

सामने की तरफ 6.4-इंच का HD+ डिस्प्ले इनफिनिटी-V नौच के साथ दी गयी है। इसके साथ फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। स्टोरेज के तौर पर 128GB का ऑप्शन दिया है।

Galaxy A30s में प्रोसेसर के रूप में Exynos 7904 चिपसेट, 3GB/4GB रैम , 4,000mAh की बड़ी बैटरी 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।

नया डिजाईन और गेम बूस्टर

दोनों ही Galaxy A50s और Galaxy A30s में आपको एक अलग सा जियोमेट्रिक पैटर्न होलो-ग्राफ़िक इफ़ेक्ट के साथ दिया गया है जो अच्छा नज़र आता है। फोन को मार्किट में Prism Crush Black, Prism Crush White, Prism Crush Green और Prism Crush Violet कलर के साथ उपलब्ध करवाया जायेगा।

इसके साथ ही इन दोनों ही फ़ोनों में आपको AI बेस्ड गेम बूस्टर भी दिया गया है जो हाल ही में Note 10 और Note 10 Plus में भी देखने को मिलता है। दोनों फोन एंड्राइड पाई आधिरत One UI पर रन करते है।

Samsung Galaxy A30s और Galaxy A50 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Galaxy A30s Galaxy A50s
डिस्प्ले 6.4 -इंच, 720×1560 HD+ sAMOLED, इनफिनिटी V डिस्प्ले 6.4 FHD+ इनफिनिटी -U डिस्प्ले , 1080×2340
प्रोसेसर Exynos 7904 Exynos 9610
रैम 3GB/4GB 4GB/6GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB/64GB/128GB, 512GB तक बढ़ा सकते है 64GB/128GB, 512GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई आधारित OneUI एंड्राइड पाई आधारित OneUI
रियर कैमरा 25MP+5MP+8MP 48MP+5MP+8MP
फ्रंट कैमरा 16MP (f/2.0) 32MP (f/2.0)
माप और वजन 158.5 x 74.7 x 7.8mm,
166 ग्रांम
158.5 x 74.5 x 7.7mm
169 ग्राम
बैटरी 4000mAh, 15W फ़ास्ट चार्जिंग 4000mAh, 15W फ़ास्ट चार्जिंग
अन्य इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, टाइप-C ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, टाइप-C, Bixby

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version