Home अफवाहे/लीक्स Samsung Galaxy A11 हो सकता है ट्रिपल कैमरा और 4,000mAh की बड़ी...

Samsung Galaxy A11 हो सकता है ट्रिपल कैमरा और 4,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लांच

0
Galaxy A11 India Launch

साल 2020 की शुरुआत में ही सैमसंग ने Galaxy Note 10 Lite और S10 Lite को लांच करके इंडियन मार्किट को लेकर साफ़ कर दिया है की इस साल कंपनी प्राइस और स्पेसिफिकेशन कॉम्बिनेशन पर काफी ज्यादा ध्यान देने वाली है।  Samsung इस साल अपनी Galaxy A सीरीज़ के अंदर कई नए फोन्स पेश करने की योजना बना रही है। इन्हीं फोन्स में से एक Galaxy A11 भी होगा। तो चलिए Galaxy A11 से जुडी जानकरी पर नज़र डालते है:

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy S10 Lite हुआ sAMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 855 और 48MP ट्रिपल कैमरा के…

Galaxy A11 से जुडी लीक जानकरी

हैंडसेट को कुछ दिनों पहले गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। वहीं, अब गैलेक्सी ए11 को FCC पर देखा गया है। FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई हैं। लिस्टिंग के अनुसार Samsung Galaxy A11 में पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जायेगा। फोन में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी बैक-पैनल पर दिया जाएगा। लिस्टिंग में सामने आया है कि फोन में पावर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी होगी।

हालांकि, सर्टिफिकेशन साइट पर इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि फोन में फास्ट चार्जिंग होगी या नहीं। इसके अलावा फोन में वॉल्यूम बटन और पावर बटन डिवाइस के राइट साइड में होंगे। वहीं, सिम ट्रे लेफ्ट साइड में दी जाएगी। Samsung Galaxy A11 एंडरॉयड 10 पर रन करेगा।

बता दें कि बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर Samsung Galaxy A11 को कुछ समय पहले देखा गया था। साइट पर यह डिवाइस SM-A115G मॉडल नंबर के साथ लिस्ट की गयी थी। अगर बात करें गीकबेंच लिस्टिंग की तो डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम होगी।

इसके अलावा एक दूसरी रिपोर्ट में सामने आया था कि Samsung अपने Galaxy M20 और Galaxy M40 के अपग्रेड वर्जन Galaxy M21 और Galaxy M41 स्मार्टफोन को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें से M21 में Exynos 9609 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा।

अभी यह जानकरी किसी आधिकारिक सोर्स से सामने नहीं आई है तो लांच होने तक डिवाइस की स्पेसिफिकेशन में बदलाव की उम्मीद से इनकार नहीं किया जा सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version