Home न्यू लांच Samsung Galaxy A04 सीरीज़ भारत में लॉन्च; 10,000 से भी कम में...

Samsung Galaxy A04 सीरीज़ भारत में लॉन्च; 10,000 से भी कम में उपलब्ध होंगे ये फ़ोन

0

Samsung ने आज भारत में एंट्री लेवल Galaxy A04 सीरीज़ पेश की है, जिसमें Samsung Galaxy A04 और Galaxy A04e, लॉन्च हुए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन उन ग्राहकों के लिए पेश किये गए हैं जिन्हें कम दाम में स्मूथ मल्टी-टास्किंग और एक लम्बे समय तक चलने वाला फ़ोन चाहिए। इसीलिए दोनों ही स्मार्टफोनों में आपको MediaTek Helio P35 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी मिलती है और इनमें A04 की शुरूआती कीमत 11,999 रूपए और A04e की शुरूआती कीमत 9,299 रूपए है। इन्हें आप ऑफलाइन स्टोरों से और Samsung India e-store से 20 दिसंबर से खरीद सकते हैं।

ये पढ़ें: Samsung Galaxy S23 Ultra में मिल सकता है 200MP कैमरा, धांसू फीचर्स से लैस होगा फोन

Samsung Galaxy A04 सीरीज़ की कीमतें और उपलब्धता

Samsung Galaxy A04 हरे, कॉपर और काले, इन तीन रंगों में उपलब्ध होगा। इसमें दो स्टोरेज वैरिएंट सामने आये हैं।

  • 4+64GB – 11,999 रूपए
  • 4+128GB – 12,999 रूपए

Samsung Galaxy A04e हल्के नीले और कॉपर (ब्राउन) रंगों में उपलब्ध होगा। इसके तीन स्टोरेज वर्ज़न आये हैं।

  • 3+32GB – 9,299 रूपए
  • 3+64GB – 9,999 रूपए
  • 4+128GB – 11,499 रूपए

इन दोनों स्मार्टफोनों में Samsung EMI ऑप्शन भी दे रहा है, जिसके चलते आप मात्र 999 रूपए की पहली किश्त देकर फ़ोन को पा सकते हैं। इसके अलावा Samsung Finance+, Zest और IDFC First द्वारा खरीदने पर 1,000 रूपए का कैशबैक ऑफर भी है।

Samsung Galaxy A04 और Galaxy A04e स्पेसिफिकेशन

Galaxy A04 और Galaxy A04e दोनों में 6.5-इंच की एचडी+डिस्प्ले है। कीमत को देखते हुए यहां Galaxy A04 सीरीज़ आपको AMOLED स्क्रीन और हाई-रिफ्रेश रेट दोनों ही नहीं मिलते नहीं। इसके अलावा इनमें MediaTek Helio P35 चिपसेट के साथ 4GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिलेगी। दोनों स्मार्टफोनों में RAM Plus यानि वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे आपको स्टोरेज की समस्या नहीं आएगी।

कैमरा सेक्शन की बात करें तो, Galaxy A04 में जहां 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर आएगा। वहीँ Galaxy A04e में प्राइमरी सेंसर 13 MP का है और साथ में 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। दोनों ही स्मार्टफोन 5MP सेल्फी सेंसर के साथ आते हैं, जो कि V-शेप नौच में फिट किया गया है। दोनों स्मार्टफोनों में Android 12 बेस्ड One UI 4.1 इंटरफ़ेस मिलेगा

हालांकि बैटरी यहां काफी दमदार है। दोनों स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आते हैं। अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों में Wi-Fi 802.11 b/g/n (2.4GHz), ब्लूटूथ v5.0, 3.5mm ऑडियो जैक, टाइप-सी पोर्ट और ड्यूल सिम स्लॉट शामिल हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version