Home Uncategorized 18:9 स्क्रीन रेश्यो वाली डिस्प्ले के साथ आएगी Moto G6-सीरीज: रिपोर्ट्स के...

18:9 स्क्रीन रेश्यो वाली डिस्प्ले के साथ आएगी Moto G6-सीरीज: रिपोर्ट्स के अनुसार

0

मोटो की आगामी G-सीरीज – मोटो जी6, जी6 प्लस और मोटो जी6 प्ले को लेकर एक और न्यूज़ लीक हुई है जो फोन पर 18:9 रेश्यो डिस्प्ले की पुष्टि करता है। यह खबर मोटो जी6 फोन की नई लीक की गई इमेज से साफ़ हुई है, जो बड़ा डिस्प्ले और थिन-बेज़ेल होने के संकेत देती है।(Read in English)

अब एक नयी इमेज लीक हुई है जिसमे फ़ोन के बेंचमार्क रिजल्ट देखे जा सकते है। नतीजों के साथ आप तीनो हैंडसेटो का नाम भी लिस्ट में देख सकते है।

यह भी पढ़े: Xiaomi Redmi नोट 5 vs Honor 9 Lite: कौन है सबसे किफायती 18: 9 डिस्प्ले वाला फोन?

Moto G6 की विशेषताएँ

लीक हुई इमेज के अनुसार, मोटो G6 और G6 प्लस में 2160 x 1080 स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन और मोटो जी6 प्ले में 1440 x 720 रिजोल्यूशन हो सकता है जो साफ़ साफ़ दर्शाता है की फ़ोन में 18:9 डिस्प्ले का प्रयोग किया जायेगा। यह न्यूज़ जनवरी में लीक हुए रेंडर इमेज से भी काफी मेल खाती है।

रेंडर से पता चला है कि मोटो जी6, मोटो जी6 प्लस और मोटो जी6 प्ले का डिज़ाइन मोटो एक्स 4 के डिजाइन जैसा हो सकता है। फोन ग्लास फिनिश के साथ एक मेटल यूनिबॉडी डिजाइन युक्त होगा। मोटो जी6 और जी6 प्ले में फ्रंट-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट सेंसर है जबकि जी6 प्ले पर फिंगरप्रिंट सेंसर रियर साइड पर रखा गया है।

यह भी पढ़े: Xiaomi Mi TV 4 55-इंच 4K-HDR टीवी भारत में लांच:जाने मूल्य और स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो, मॉडल XT1922 नाम के साथ G6 play में आपको स्नैपड्रगन 430 दिया जा सकता है जो एंड्राइड 8.0 पर रन करेगा। फ़ोन में सामने की तरफ आपको 5.7-इंच HD डिस्प्लै और पीछे 4000mAH की बैटरी दी जाने की अफवाहे है।

वही मोटो G6 में 5.7-इंच की FullHD+स्क्रीन, स्नैपड्रगन450 CPU, 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए, डिवाइस में रियर साइड आपको 13MP+5MP का ड्यूल कैमरा और 16MP का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

और अंत में, मोटो जी6 प्लस 5.9 इंच के FullHD+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 630 सीपीयू, 4GB/6GB रैम, और 32GB/64GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। कैमरे के लिए, इसमें 12MP+5MP ड्यूल कैमरा और एक 16MP का सेफ्ली कैमरा दिया जा सकता है।

Moto G6 Family  की लॉच डेट (आपेक्षित)

लेनोवो की स्वामित्व वाली मोटोरोला ने बार्सिलोना में आयोजित होने वाले MWC 2018 में अपने मोटो जी6, मोटो जी6 प्लस और मोटो जी6 प्ले को पेश करने के संकेत दिए है। MWC 2018 26 फरवरी से शुरू होगा। सबसे बड़े टेक शो के सम्बंधित सभी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहे।

Top 10 Xiaomi Redmi Note 5 Pro Features and Fact That You Should Know

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version