- Reliance ने की Reliance Jio Diwali offer 2024 की घोषणा।
- ऑफर में 899 रूपए और 3599 रूपए वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स को शामिल किया।
- ऑफर की आखिरी तारीख 5 नवंबर है।
यदि आप एक Jio यूजर है, और अभी तक आपने अपना रिचार्ज नहीं करवाया है तो आप Reliance Jio Diwali offer का लाभ उठा सकते हैं। हाल ही में Reliance ने 899 रूपए और 3599 रूपए वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के साथ शानदार ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत रिचार्ज करने यूजर्स को EaseMyTrip, Ajio, और Swiggy जैसे प्लैटफॉर्म्स के लिए वाउचर्स मिलेंगे। ऑफर की तारीख 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक ही है। आगे इस Reliance Jio Diwali offer के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Realme GT 7 Pro Mars डिजाइन आया सामने, इन फीचर्स के साथ होगा लॉन्च
Reliance Jio Diwali offer के साथ मिलने वाले लाभ
यदि आप इस ऑफर के तहत 899 रूपए वाला प्रीपेड प्लान रिचार्ज करते हैं, तो आपको 20GB अतिरिक्त डेटा के साथ 2GB प्रतिदिन का डेटा, अनलिमिटेड कालिंग, और 100 SMS प्रतिदिन के लिए मिलते हैं। प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है। वहीँ 3599 रूपए वाला प्रीपेड प्लान रिचार्ज करने पर आपको 2.5GB प्रतिदिन का डेटा, अनलिमिटेड कालिंग, और 100 SMS प्रतिदिन के लिए मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी साल भर की है।
इसके अतिरिक्त ऑफर के अंतर्गत इन दोनों प्लान्स के साथ EaseMyTrip के लिए होटल्स और एयर ट्रेवल बुकिंग्स पर 3,000 रूपए का डिस्काउंट वाउचर, Ajio के लिए 999 या उससे ज्यादा की खरीदी पर 200 रूपए का डिस्काउंट, और Swiggy से खाना आर्डर करने पर 150 रूपए का डिस्काउंट मिलेगा।
Reliance Jio Diwali offer 2024 वाउचर्स को क्लेम कैसे करें
- इसके लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में MyJio ऐप ओपन करें।
- अब “Offers” वाले सेक्शन में जाएँ।
- यहाँ “My winnings” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- जो भी कूपन कोड है, उसे कॉपी करें, और दी गयी लिंक पर क्लिक करें।
- प्रोडक्ट सिलेक्ट करने पर कूपन अपने आप अप्लाई हो जायेगा, और यदि नहीं होता है, तो जिस कोड को कॉपी करा है, उसे कूपन वाले सेक्शन में पेस्ट करके “Apply” पर क्लिक करें।
ये पढ़ें: Find X8 सीरीज भारत में इन शानदार फीचर्स के साथ हो सकती है लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































