Home न्यूज़ Redmi TV X सीरीज MEMC टेक्नोलॉजी और RedmiBook Ryzen 4000 सीरीज प्रोसेसर...

Redmi TV X सीरीज MEMC टेक्नोलॉजी और RedmiBook Ryzen 4000 सीरीज प्रोसेसर के साथ होंगे 26 मई को लांच

0

शाओमी ने अपने सब ब्रांड Redmi के तहत 26 मई को चीन में एक बड़ा इवेंट आयोजित करने के घोषणा पहले ही कर दी है जिसमें Redmi 10X स्मार्टफोन को भी पेश किया जायेगा। इसके साथ आज सामने आई रिपोर्ट के अनुसार इसी इवेंट में Redmi Book सीरीज के लेटेस्ट लैपटॉप Redmibook 16.1 के साथ-साथ Redmi X सीरीज टीवी को भी लांच किया जायेगा। तो चलिए दोनों डिवाइसों से जुडी जानकारी पर नज़र डालते है:

Redmi X सीरीज टीवी के फीचर

रिपोर्ट्स के अनुसार Redmi X-सीरीज टीवी को मार्किट में 3 अलग अलग वरिएत्न यानि की स्क्रीन साइज़ के साथ उतारा जा सकता है। यह स्मार्टटीवी 50, 55 और 65 इंच की डिस्प्ले के साथ आयेंगे। Redmi ने इस से पहले 70 इंच और 98 इंच के 4K वरिएन्त को पेश किया हुआ है।

कंपनी ने Weibo पोस्ट के जरिये यह भी साफ़ किया है की इस लेटेस्ट  टीवी सीरीज में आपको MEMC मोशन कंपनसेशन फीचर का सपोर्ट मिलेगा। इस फीचर के इस्तेमाल से टीवी पर दिखाया गया कंटेंट काफी ज्यादा स्मूथ नज़र आएगा।

पोस्टर को देखे तो यहाँ पर काफी पतले बेज़ेल के साथ आकर्षक डिस्प्ले मिलेगी और कुछ लीक्स के अनुसार कंपनी ने इस बाद OLED पैनल का इस्तमाल किया है। बाकि की जानकारी 26 मई को लांच इवेंट के साथ ही सामने आएगी।

Redmibook 16.1 से जुडी जानकारी

कंपनी की Redmibook 14 सीरीज के साथ अब शाओमी अपनी 16-इंच की RedmiBook 16 को भी 26 तारीख को लांच करने का फैसला कर चुकी है। Redmi की Weibo पोस्ट के हिसाब से यह नया लैपटॉप सिर्फ 3.6mm बेज़ेल के साथ मार्किट में पेश किया जायेगा।

लैपटॉप का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90% के आस-पास रखा जायेगा। परफॉरमेंस के लिए यहाँ AMD की लेटेस्ट Ryzen 4000 सीरीज चिपसेट का इस्तेमाल किया जायेगा। यह नयी चिपसेट Zen 2 आर्किटेक्चर पर आधारित है।

इसके अलावा कुछ रिपोर्ट ऐसी भी आई है की यहाँ पर Ryzen 5 और Ryzen 7 प्रोसेसर का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version