Home न्यूज़ Xiaomi ने किया बड़ा एलान, 2024 तक आएगी Electric Car

Xiaomi ने किया बड़ा एलान, 2024 तक आएगी Electric Car

0

आने वाला समय टेक्नोलॉजी का समय होगा। एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और पेट्रोल/डीज़ल के बढ़ते दामों के कारण लोगों का झुकाव अब इलेक्ट्रिक कारों की तरफ बढ़ रहा है। जहां Hyundai, Skoda, Tata व अन्य बड़ी ऑटो कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर रहीं हैं, वहीँ स्मार्टफोन बनाने वाली नामचीन कंपनियों Xiaomi, Realme , Apple, Oppo और OnePlus की ओर से भविष्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल देखने को मिल सकते हैं। स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कार बनाने की घोषणा कर दी है। Xiaomi ने Redmi Note 12 सीरीज़ के इंडिया लॉन्च पर एलान कर दिया है कि कम्पनी 2024 तक Electric Car लॉन्च करेगी। Xiaomi के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने इस बात का खुलासा किया है कि साल 2024 तक Xiaomi Electric Car को कुछ देशों में पेश कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े :- 200MP कैमरा और 120W चार्जिंग के साथ Redmi Note 12 सीरीज़ के दी भारत में दस्तक

2024 तक आएगी Xiaomi Electric Car

आज Redmi Note 12 सीरीज़ के लॉन्च पर Xiaomi के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने फोन के अलावा Xiaomi के अपकमिंग प्रोडक्ट्स की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कम्पनी साल 2024 तक विश्व के कई हिस्सों में इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर देगी।

Xiaomi ने कहा है कि अगले दस वर्षों में कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन की योजना, उत्पादन और विकास में $10 बिलियन से अधिक का निवेश करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी सेडान या एसयूवी कैटेगरी में आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Xiaomi के CEO Lei Jun दावा कर चुके हैं कि ई-कार की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और प्लान के मुताबिक, 140 टेस्ट व्हीकल 2024 में पूरे देश में देखने को मिलेंगी।

क्या होगी Xiaomi Electric Car की कीमत ?

अभी तक कम्पनी ने इलेक्ट्रिक कार की कीमत को लेकर कोई जानकरी नहीं दी है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार Xiaomi EV की कीमत 40,000 डॉलर (33,04,174 रूपए ) से ज्यादा हो सकती है।

भविष्य के लिए तैयार हो रहा है EV बाज़ार

भविष्य में, कई व्यवसाय इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने की योजना बना रहे हैं। इस क्षेत्र में महिंद्रा और टाटा जैसी कम्पनियाँ तेजी से आगे बढ़ रही हैं। Tata की Nexon EV फिलहाल अच्छी बिक्री कर रही है। कई इनोवेटिव फर्म अगले साल 2023 में नए सस्ते और प्रीमियम इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल पेश करेंगी। सरकार भी बुनियादी ढांचा प्रदान करने और ऐसा माहौल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है जो इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास के लिए अनुकूल हो।

यह भी पढ़े :- Pixel 7a की हैंड्स-ऑन वीडियो में सामने आया पूरा डिज़ाइन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version