Home न्यूज़ Redmi Note 11SE की लॉन्च डेट सामने आयी, 15,000 तक हो सकती...

Redmi Note 11SE की लॉन्च डेट सामने आयी, 15,000 तक हो सकती हैं कीमतें

1

Redmi Note 11SE, भारत में 26 अगस्त 2022 को लॉन्च होने वाला है। कंपनी के खुद ट्विटर पर Redmi Note 11 सीरीज़ के इस नए स्मार्टफोन की घोषणा की है। ये स्मार्टफोन भारत में उपलब्ध Redmi Note 10S का सक्सेसर होगा और इसके स्पेसिफिकेशनों की पूरी डिटेल एक माइक्रोसाइट पेज पर उपलब्ध है, जो लाइव हो चुका है।

Redmi Note 11SE के साथ बॉक्स में मिलेगा ये सामान

Redmi Note 11SE के साथ इस फ़ोन के बॉक्स में आपको एक USB Type-Cकेबल, सिम इजेक्टर, प्रोटेक्टिव केस, और वारंटी कार्ड मिलेगा। बुरी खबर ये है कि इस बॉक्स में चार्जर नहीं होगा।

ये पढ़ें: Jio 5G Phone : लॉन्च का समय, स्पेसिफिकेशन, कीमतें, जानें सब कुछ

Redmi Note 11SE की कीमतें

Redmi Note 11SE बैंगनी (Thunder Purple), सफ़ेद (Cosmic White), काले (Shadow Black) और नीले (Bifrost Blue) रंगों में उपलब्ध होगा। फ़ोन में तीन स्टोरेज वैरिएंट आएंगे, लेकिन कीमतें फिलहाल सामने नहीं आयी हैं। हालांकि Redmi Note 10S की कीमतों के आधार पर ये कहा जा सकता है कि इस स्मार्टफोन के तीनों स्टोरेज मॉडलों की कीमत 13,000 से 18,000 रूपए के बीच होगी। फ़ोन में आपको निम्न स्टोरेज विकल्प नज़र आएंगे –

  • 6GB + 64GB
  • 6GB + 128GB
  • 8GB + 128GB

ये पढ़ें: Nothing Phone (1) पर कब मिलेगा Android 13 अपडेट; कंपनी ने दी जानकारी

Redmi Note 11SE स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 11SE में 6.43-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले आएगी। फ़ोन में 1100 निट्स तक की ब्राइटनेस और सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास मौजूद होगा। लेकिन यहां साधारण 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट ही मिलेगा। ये फ़ोन MediaTek Helio G95 चिपसेट पर काम करता है और इसमें 128GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज शामिल है।

कैमरा की बात करें तो, इसमें आपको 13MP का सेल्फी सेंसर, पंच-होल कटआउट में मिलेगा और रियर पैनल पर 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर समेत चार रियर कैमरा नज़र आएंगे। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी भी 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है, लेकिन ये 33W का चार्जर फ़ोन के साथ बॉक्स में नहीं मिलेगा।

इसके अलावा IP53 रेटिंग, 3.5mm ऑडियो जैक, IR ब्लास्टर, साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-सी पोर्ट, ये सभी फ़ीचर भी इसमें मौजूद हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version