Home न्यूज़ भारत में लॉन्च से पहले ही कंपनी ने खुद बतायी Redmi K60...

भारत में लॉन्च से पहले ही कंपनी ने खुद बतायी Redmi K60 सीरीज़ की कीमतें

0

Redmi ने भारत में Note 12 सीरीज़ के लॉन्च से कुछ समय पहले चीन में Redmi K60 सीरीज़ को लॉन्च किया है। इसमें भी तीन स्मार्टफोन Redmi K60, Redmi K60 Pro और Redmi K60E शामिल हैं। अब इन तीनों स्मार्टफोनों को भी कंपनी जल्दी ही भारत में लॉन्च कर सकती है। हालांकि भारत में अभी इसकी लॉन्च की कोई तारीख़ तो सामने नहीं आयी है, लेकिन Xiaomi ने खुद भारत में इसकी कीमतों का एक अंदाज़ा दे दिया है। Xiaomi के अनुसार लगभग 30,000 रूपए की रेंज में इस सीरीज़ को भारतीय बाज़ार में पेश किया जायेगा।

Redmi Note 12 सीरीज़ के भारत में लॉन्च के साथ ही कंपनी ने अपनी नयी स्मार्टफोन सीरीज़ Redmi K60 के भारत में लॉन्च होने की ख़बर दी है। इस सीरीज़ में Redmi K60 में Qualcomm का पिछले साल का फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8+ Gen 1 और और K60 Pro में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मौजूद हैं। वहीँ इस सीरीज़ के सबसे किफायती मॉडल Redmi K60E को बाज़ार में MediaTek के लेटेस्ट मिड-रेंज प्रोसेसर Dimensity 8200 के साथ उतारा जायेगा।

ये पढ़ें: Realme 10 Pro+ 5G Vs Redmi Note 12 Pro+ 5G: कौन सा आपके लिए ज़्यादा बेहतर ?

Xiaomi ने Redmi K60 सीरीज़ की शुरूआती कीमत बतायी है। अगर चीन में इन स्मार्टफोनों की कीमत की बात करें तो, Redmi K60 को चीन में 2,499 युआन (लगभग 30,000 रूपए), Redmi K60 Pro को 3,299 युआन (लगभग 40,000 रूपए) और Redmi K60E को 2,199 युआन (लगभग 26,000 रूपए) में लॉन्च किया गया है। भारत में भी इन स्मार्टफोनों की कीमत लगभग यही होगी।

Redmi K60 Pro में 6.67-इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। इसमें आपको 16GB तक की LPDDR5x रैम और 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी। फ़ोन में 50MP के Sony IMX800 प्राइमरी सेंसर समेत ट्रिपल रियर कैमरा हैं और इसमें 5000mAh बैटरी के साथ 120W की फ़ास्ट चार्जिंग है।

वहीँ Redmi K60 में 6.67-इंच की 2K AMOLED भी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ ही आएगी। इसमें 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। हालांकि इसमें फ़ास्ट चार्जिंग केवल 67W की ही है। जबकि Xiaomi के इससे सस्ते स्मार्टफोन में भी 120W फ़ास्ट चार्जिंग आपको मिल सकती है, लेकिन उसमें चिपसेट को लेकर आपको समझौता करना पड़ेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version