Home न्यूज़ Redmi K30 5G Racing Edition हुआ स्नैपड्रैगन 768G चिपसेट और ड्यूल पंच...

Redmi K30 5G Racing Edition हुआ स्नैपड्रैगन 768G चिपसेट और ड्यूल पंच होल डिस्प्ले के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

आज शाओमी ने बिना किसी इवेंट के Redmi K30 5G Racing Edition स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। फोन में आपको लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 768G चिपसेट के साथ 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी दिया गया है। यह नयी चिपसेट स्नैपड्रैगन 765G की तुलना में आपको बेहतर CPU और GPU परफॉरमेंस देती है तो चलिए डिवाइस की कीमत और फीचर के बारे में पता करते है:

Redmi K30 Racing Edition की फीचर

Redmi K30 Racing Edition में आपको सामने 6.67-इंच की FHD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और ड्यूल पंच होल कट-आउट के साथ मिलती है। पीछे और आगे दोनों तरफ गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गयी है।

ड्यूल पंच होल में 20MP+2MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया है। अगर पीछे की तरफ देखे तो 64MP का Sony IMX686 सेंसर, 8MP 120-डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर कॉम्बिनेशन वाला क्वैड कैमरा सेटअप मिलता है।

अगर इंटरनल हार्डवेयर की बात करे तो Redmi K30 के 5G वरिएन्त में स्नैपड्रैगन 765 चिपसेट तथा 4G वरिएन्त में स्नैपड्रैगन 768G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 6GB रैम, 128GB स्टोरेज, 4,500mAh की बड़ी बैटरी के अलावा 30W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है। सॉफ्टवेयर यहाँ एंड्राइड 10 आधारित MIUI 11 ही आता है।

कनेक्टिविटी के लिए 5G मॉडल में SA और NSA नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें 12-बैंड ऐन्टेना सेटअप, ड्यूल फ्रीक्वेंसी GPS की सुविधा भी दी गयी है। अन्य फीचरों में हाइब्रिड सिम ट्रे, 3.5mm ऑडियो जैक, मल्टी फंक्शन NFC को भी शामिल किया गया है।

यह भी पढ़िए: बेस्ट 120fps रिफ्रेश रेट गेम्स आपकी स्मूथ AMOLED डिस्प्ले डिवाइस के लिए

Redmi K30 Racing Edition की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Redmi K30 Racing Edition
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित MIUI 11
डिस्प्ले 6.44-इंच FHD+ LCD पंच-होल डिस्प्ले
बायोमेट्रिक साइड फिंगरप्रिंट सेंसर
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 768G
रैम 6GB
स्टोरेज 128GB
प्राइमरी रियर कैमरा 64MP Sony IMX686
सेकेंडरी रियर कैमरा 8MP अल्ट्रा-वाइड 120-डिग्री FoV
एक्स्ट्रा सेंसर 5MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा 20MP + 2MP डेप्थ सेंसर
बैटरी 4500mAh 30W फ़ास्ट चार्जर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version