Home न्यूज़ Redmi K30 4G के स्पेसिफिकेशन आये TENNA लिस्टिंग से सामने: SD 765G...

Redmi K30 4G के स्पेसिफिकेशन आये TENNA लिस्टिंग से सामने: SD 765G चिपसेट, और 4,500mAH की बैटरी होगी ख़ास

0

Redmi K30 5G आज कल चर्चा में काफी बना हुआ है और अफवाहों के अनुसार यह डिवाइस 10 दिसम्बर को चीन में लांच की जाने वाली है। कंपनी ने Redmi K30 5G के कुछ मुख्य फीचर जैसे 6.67-इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट, साइड-फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा 4,500mAh की बड़ी बैटरी का दिया जाना सुनिश्चित किया है। क्योकि 5G वर्जन सिर्फ सेलेक्ट मार्किट में ही पेश किया जायेगा तो कंपनी ने यह भी साफ़ कर दिया है की Redmi K30 4G को भी लांच किया जायेगा। इंडिया में यह डिवाइस 2020 को पेश की जा सकती है।

यह भी पढ़िए: Huawei Nova 6 हुआ Kirin 990 चिपसेट और 5G सपोर्ट के साथ लांच जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

आधिकारिक टीज़र पोस्टर के बाद आज Redmi K30 4G को चीनी सर्टिफिकेशन साईट TENNA पर भी लिस्ट किया गया है जिस से इसके काफी फीचर पता चल गये है। K30 4G वर्जन को TENNA पर M1912G7BE/M1912G7BC मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार फोन को 6GB/8GB/12GB रैम तथा 64GB/128GB/256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जायेगा। अफवाहों के अनुसार फोन में आपको स्नैपड्रैगन की लेटेस्ट 730G चिपसेट दी जा सकती है।

शाओमी अपनी इस लेटेस्ट डिवाइस में 64MP SonyIMX 686 कैमरा सेंसर का भी इस्तेमाल कर सकती है। सामने की तरफ आपको 20MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है। शाओमी उम्मीद के अनुसार यहाँ पर 4,500mAh की बड़ी बैटरी को फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश कर सकती है।

इस से पहले लीक हुई जानकरी के अनुसार अपकमिंग K-सीरीज डिवाइस में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले भी देखने को मिलती सकती है। फोन एंड्राइड 10 आधारित MIUI 11 पर रन करता हुआ भी देखा जा सकता है। अभी डिवाइस के लांच से पहले किसी भी जानकरी में बदलाव की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता है तो डिवाइस से जुडी कोई भी नयी जानकरी मिलने पर हम अपडेट देते रहेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version