Home न्यूज़ Redmi K20 Pro Marvel Hero Limited Edition हुआ लांच: जाने क्या है...

Redmi K20 Pro Marvel Hero Limited Edition हुआ लांच: जाने क्या है इसमें ख़ास?

0
Redmi K20 Pro Avengers edition

Redmi K20 Pro को अभी इंडिया में लांच किये जाने की तैयारी चल रही है। कंपनी इस लेटेस्ट डिवाइस के लिए पहले ही “फ्लैगशिप किलर 2.0” की टैगलाइन का इस्तेमाल कर रही है। K20 Pro के इंडियन लांच से पहले चीन में आज K20 Pro का एवेंजर एडिशन लांच कर दिया गया है। कंपनी ने Weibo प्लेटफार्म के जरिये Redmi K20 Pro Marvel Hero Limited Edition को पेश कर दिया है।

इमेज में देखने पर आपको पीछे की तरह आयरन मैन की मोनोक्रोमिक बैक दी गयी है। डिवाइस में आपको मार्वल आधारित थीम दिया गया है। तो आपको एवेंजर लोगो वाले बॉक्स के साथ फोन, एवेंजर थीम बैक कवर और थीम कार्ड मिलता है।

Xioami ने अभी इस डिवाइस की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकरी नहीं दी है लेकिन अगर इसको इंडिया में भी लांच किया गया तो यह बहुत की अच्छा कदम साबित हो सकता है।

यह भी पढ़िए: Redmi 7A स्नैपड्रैगन 439 और 4000mAh की बड़ी बैटरी के साथ हुआ इंडिया में लांच

Redmi K20 Pro के फीचर

Redmi के लेटेस्ट फ्लैगशिप K20 Pro में आपको सामने की तरफ 6.39-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 600nits ब्राइटनेस के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

यह भी पढ़िए: साल 2019 में 90Hz और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाले बेस्ट स्मार्टफोन

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 48MP का प्राइमरी कैमरा SonyIMX586 सेंसर, 8MP के टेलीफ़ोटो लेंस और 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ दिया गया है। सामने की तरफ आपको 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा सेंसर f/2.0 अपर्चर के साथ मिलता है।

अन्य फीचरों में, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, Hi-FI ऑडियो चिप के साथ USB टाइप-C पोर्ट, GPS+GLONASS के साथ यहाँ एंड्राइड पाई आधारित MIUI 10 सॉफ्टवेयर और 4,000mAh की बैटरी 27W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version