Home न्यूज़ Redmi 10 Prime के साथ 3 सितम्बर को इस कीमत पर लॉन्च...

Redmi 10 Prime के साथ 3 सितम्बर को इस कीमत पर लॉन्च हो सकते हैं Redmi Beat Drop TWS बड्स

0

Xiaomi के लिए भारत में कल का दिन काफी महत्वपूर्ण है, कल कंपनी Smarter Living 2022 इवेंट करने वाली है, जिसमें कई नए Xiaomi के प्रोडक्ट हमें देखने को मिलेंगे। इनमें Mi Notebook, Wi-Fi राऊटर व कुछ और उत्पाद भी शामिल हो सकते हैं। लेकिन ये सिलसिला यहीं नहीं रुकने वाला है। Xiaomi की ब्रांड Redmi भी अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है और 3 सितम्बर को भारत में Redmi 10 Prime के साथ और भी कुछ लॉन्च होने जा रहा है। जी हाँ! कंपनी ने आज अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल द्वारा ये पुष्टि की है कि Redmi 10 Prime के साथ नए और किफायती TWS भी लॉन्च किये जायेंगे। कंपनी ने इन्हें Redmi Beat Drop का नाम दिया है। वैसे इसके काफी सारे डिटेल भी सामने आये हैं, आइये ज़रा विस्तार से जानते हैं।

कंपनी ने ट्विटर पर जो तस्वीर साझा की है, उसमें इसका डिज़ाइन काफी हद तक चीन में इसी फरवरी में लॉन्च हुए AirDots 3 से काफी मिलता है। और इससे पहले भी Redmi ने भारत में बड्स लॉन्च किये हैं, और वहीँ चीन में भी कंपनी की AirDots TWS सीरीज़ के इयरबड्स आते रहते हैं।

इसके अलावा कंपनी की microsite पर भी ये लिस्ट किये गए हैं और इनके कुछ स्पेसिफ़िकेशन भी सामने आये हैं। इसी माइक्रोसाइट के अनुसार Redmi के आने वाले नए वायरलेस बड्स में Qualcomm का चिपसेट होगा और ये 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने में सक्षम हैं। वहीँ चीन में उपलब्ध AirDots 3 में भी आपको कुछ ऐसे ही फ़ीचर मिलते हैं।

अगर ये आने वाले Redmi Beat Drop यही रिब्रांडेड वर्ज़न है तो इसमें आपको ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट, ड्यूल ड्राइवर, बेहतर टच कंट्रोल और क्विक पेयरिंग जैसे फ़ीचर मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: Xiaomi Mi TV Master 77″, और Mi TV 6 55″ और 65″ OLED टीवी लॉन्च हुई

कंपनी ने इस नए TWS में Qualcomm QCC3040 चिपसेट और aptX Adaptive ऑडियो कोडेक को टीज़ भी किया है। ये USB Type-C पोर्ट के साथ आएंगे और इनका वज़न 4.6 ग्राम होगा।

अब अगर कीमत की बात करें तो Redmi Beat Drop को AirDots 3 का ही वर्ज़न माना जा रहा है और ये बड्स चीन में 199 युआन (लगभग 2,300 रूपए की कीमत पर लॉन्च हुए थे। भारत में आसार यहीं हैं की Redmi के नए TWS बड्स की कीमत 2,500 रूपए से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version