Home अफवाहे/लीक्स Redmi 10x होगा जल्द ही MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ लांच:...

Redmi 10x होगा जल्द ही MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ लांच: रेंडर और फीचर हुए लीक

0

हाल ही के दिनों में चीन की TENAA साईट पर रेड्मी की एक नयी डिवाइस दिखाई दी थी जिसकी स्पेसिफिकेशन लिस्टिंग की वजह से भी सामने आ चुकी है। लेकिन डिवाइस के नाम से जुडी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली थी लेकिन आज एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार यह डिवाइस जल्द ही लांच होने वाली Redmi 10x 4G होगी। यह Helio G85 चिपसेट के साथ लांच होने वाली पहली डिवाइस होगी। तो चलिए नज़र डालते है फोन की लीक स्पेसिफिकेशन पर:

Redmi 10X के लीक फीचर

अगर लिस्टिंग को देखें तो सामने की तरफ 6.53-इच की IPS डिस्प्ले पंच-होल कट-आउट के साथ दी गयी है। डिस्प्ले यहाँ पर FHD+ रेज़ोलुशन और 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो को सपोर्ट करेगी। डिवाइस की माप देखें तो यह 162.38 x 77.2 x 8.95mm तथा वजन 205 ग्राम होगा।

टेलिकॉम लिस्टिंग के हिसाब से फोन में आपको Helio G85 चिपसेट के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलेगा। फोन में आपको माइक्रोSD कार्ड स्लॉट का विकल्प भी मिल सकता है। सॉफ्टवेयर के रूप में MIUI 11 आधारित Android 10 देखने को मिलेगा। लीक हुई दोनों इमेज में आप फोन का डिजाईन भी आसानी से देख सकते है।

पॉवर बैकअप के लिए यहाँ 5,020mAh की बड़ी बैटरी 22W फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के मिलेगी। इसके अलावा कैमरा डिपार्टमेंट की बात करे तो पीछे की तरफ आपको 48MP का प्राइमरी सेंसर रियर साइड में 8MP + 2MP + 2MP के एक्स्ट्रा सेंसरों के साथ दिया गया है। फोन में आपको रियर फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा।

Redmi 10X 4G की कीमत और उपलब्धता

लिस्टिंग में वैसे डिवाइस की कीमत और उपलब्धता से जुडी कोई जानकरी तो नहीं दी गयी है लेकिन उम्मीद ये है की फोन को मार्किट में 1,499 युआन की कीमत में पेश किया जा सकता है। Redmi 10x को Shy Blue, Pine Morning Green और Ice Fog कलर ऑप्शन के साथ लांच किया जा सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version