Home न्यूज़ Realme XT हुआ 64MP कैमरा के साथ इंडिया में लांच: Realme WIreless...

Realme XT हुआ 64MP कैमरा के साथ इंडिया में लांच: Realme WIreless Earbuds 2.0 और 10,000mAh पॉवर बैंक भी रहे ख़ास

0

आखिरकार 64MP कैमरा सेटअप वाला पहले फोन आज इंडिया में लांच हो ही गया। अपने सबसे बड़े विरोधी Xiaomi से लगभग एक महीने पहले रियलमी ने अपना लेटेस्ट 64MP क्वैड कैमरा सेटअप पेश कर दिया है। वैसे अगर ग्लोबली लांच की बात करे तो 27 अगस्त को यह चीन में Realme X के अपग्रेड के तौर पर पेश किया जा चूका है तो स्पेसिफिकेशन तो पहले ही पता चल चुके थे।

लांच इवेंट में कंपनी ने स्मार्टफोन के अलावा अपने अपग्रेडेड Realme Wireless Earbuds 2.0 और 10,000mAh पॉवर बैंक को भी लांच किया है। तो चलिए नज़र डालते है इन सभी के फीचर और प्राइस पर:

यह भी पढ़िए: Realme 5 Pro रिव्यु: बजट सेगमेंट में “रियल” प्रो अपग्रेड?

Realme XT के फीचर

Realme XT में आपको 6.4-इंच की AMOLED डिस्प्ले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेसर के साथ देखने को मिलती है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी ने गेमिंग सेंट्रिक स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का इस्तेमाल किया है साथ ही आपको 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के ऑप्शन भी पेश किये है।

फोटोग्राफी इस फोन की जान है और इसी के लिए इसमें आपको 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड, 2MP मैक्रो और 2MP डेप्थ सेंसर दिए गये है जो इंडिया इसको 64MP वाला पहला स्मार्टफोन बनाता है। इसी के साथ सामने की तरफ नौच में 16MP का सेल्फी कैमरा भी आता है।

अन्य फीचरों में, 3.5mmऑडियो जैक, 4,000mAh बैटरी, 20W VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, एंड्राइड पाई आधारित Color 6 OS भी दिए गये है।

Realme XT vs Realme X vs Realme 5 Pro

मॉडल Realme XT Realme X Realme 5 Pro
डिस्प्ले 6.4-इंच Full HD+ (1080x2340p) AMOLED screen, वाटर ड्राप नौच, गोरिल्ला ग्लास 5 6.53-इंच, Full HD+ (1080x2340p) AMOLED screen,pop-up, गोरिल्ला ग्लास 5 6.3-इंच,Full HD+ (1080x2340p) LCD screen, वाटर ड्राप नौच, गोरिल्ला ग्लास 3+
प्रोसेसर 10nm octa-core 2.3GHz, Qualcomm स्नैपड्रैगन 712 10nm octa-core 2.2GHz, Qualcomm स्नैपड्रैगन710 10nm octa-core 2.3GHz, Qualcomm स्नैपड्रैगन712
रैम 4/6/8GB LPDDR4x 4/8GB, LPDDR4x 4/6/8GB
इंटरनल स्टोरेज 64/128GB UFS 2.1 128GB, UFS 2.1 64/128GB UFS 2.1
सॉफ्टवेयर ColorOS 6 (एंड्राइड पाई 9) ColorOS 6 (एंड्राइड पाई 9) ColorOS 6(एंड्राइड पाई 9)
रियर कैमरा 64MP + 8MP अल्ट्रा-वाइड+ 2MP मैक्रो+ 2MP डेप्थ सेंसर 48MP + 5MP 48MP + 8MP अल्ट्रा-वाइड+ 2MP मैक्रो+ 2MP डेप्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा 16MP 16MP 16MP
बैटरी 4000mAh, 20W VOOC 3.0 charger 3765mAh, 20W VOOC 3.0 charger 4035mAh, 20W VOOC 3.0 charger
Price 4GB+64GB -15,999 रुपए

6GB+64GB – 16,999 रुपए

8GB+128GB – 18,999 रुपए

4GB+ 128GB – Rs. 16,9908GB+ 128GB – Rs. 19,999 4GB+ 64GB – Rs. 13,9996GB+ 64GB -Rs. 14,999

8GB+ 128GB – Rs. 16,999

 

यह भी पढ़िए: साल 2019 में उपलब्ध 64MP प्राइमरी रियर कैमरा वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

Realme Wireless Buds 2.0

Realme के नए Wireless Buds 2.0 ब्लैक, ग्रीन और ऑरेंज कलर ऑप्शन के साथ्पेश किये हिया जिसमे आपको 11.2mm ड्राइवर और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी मिलती है। Realme Buds में फ्लेक्सिबल नैक-बैंड के साथ आपको मैग्नेटिक बड दिए है जिनको कनेक्ट/डिसकनेक्ट करने पर इयरफोन ऑटोमाटिक ऑफ या ऑन हो जाता है। कंपनी ने यहाँ पर 12 घंटे के बैकअप का वादा किया है साथ ही यह 10 मिनट की चार्जिंग पर 100 मिनट का आउटपुट देने में भी सक्षम है।

Realme 10,000mAh पॉवर बैंक

स्मार्टफोन के अलवा कंपनी ने इवेंट में Power Bank भी पेश किया है। इसमें आपको 10,000mAh की कैपेसिटी के साथ USB टाइप A और C दोनों ही पोर्ट दिए गये है। साथ ही यहाँ 18W फ़ास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट देखने को मिलता है।

कीमत और उपलब्धता

Realme XT की कीमत: 

  • 4GB+64GB – 15,999 रुपए
  • 6GB+64GB – 16,999 रुपए
  • 8GB+128GB – 18,999 रुपए

Realme Wireless Buds 2.0 की कीमत 1,799 रखी गयी है।
Realme 10,000mAH Power Bank की कीमत 1,299 रुपए रखी गयी है।
Realme XT के Iconic केस की कीमत 399 रुपए तय की गयी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version