Home न्यू लांच Realme V23i MediaTek Dimensity 700 SoC के साथ हुआ लॉन्च :- जानिए...

Realme V23i MediaTek Dimensity 700 SoC के साथ हुआ लॉन्च :- जानिए कीमत तथा स्पेसिफिकेशन

0

Realme V23i स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है। यह एक मिड रेंज फोन होगा जो MediaTek Dimensity 700 SoC को सपोर्ट करेगा। इस हैंडसेट में 6.56 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। फोन 5000mAh बैटरी को सपोर्ट करेगा। Realme V23i स्मार्टफोन में हमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप भी मिलेगा। Realme ने इस स्मार्टफोन को एक ही स्टोरेज वेरिएंट 4GB RAM और 128GB में पेश किया है। 

इसे भी पढ़े :- [एक्सक्लूसिव] Realme GT Neo 5 की पहली झलक सामने आयी

Realme V23i कीमत तथा उपलब्धता

Realme V23i को चीन के बाज़ारों में उतार दिया गया है। फोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट (4GB RAM + 128GB) में आएगा, जिसकी कीमत CNY 1,399 (लगभग 16,500 रुपये) है। यह फोन Far Mountain Blue और Jade Black दो रंगों में उपलब्ध है, हालाँकि अभी तक कंपनी ने भारत में इसके लॉन्च की कोई जानकरी नहीं दी है। लेकिन उम्मीद है कि ये फ़ोन किसी और नाम के साथ भारत में दस्तक दे सकता है।

Realme V23i स्पेसिफिकेशन

Realme V23i में 6.56-इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी, जिसकी डिस्प्ले का रेजलूशन 1612 x 720 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में 7nm MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर है, साथ ही फोन 5G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में 4GB रैम और 128GB तक स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।

तस्वीरों के लिए Realme V23i में 13MP का मेन कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 12 सॉफ्टवेयर पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करेगा। Realme V23i स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी को सपोर्ट करेगा, जिसका अडेप्टर 10W का होगा।

कंपनी ने अभी हाल ही में Realme 10 Pro सीरीज को भारत में लॉन्च किया है और अब उन्होंने Realme V23i को चीन में लॉन्च कर दिया। भारत में भी 15,000 रूपए के बजट में इस फ़ोन को बाज़ार में जल्दी ही लाया जा सकता है। देखना होगा कि कब यह स्मार्टफोन भारत के बाज़ारो में दस्तक देगा।

इसे भी देखे :- भारत में भी शुरू हुई DIGI YATRA : अब बिना डॉक्युमेंट्स के कीजिये हवाई यात्रा, जानिए कैसे करे रजिस्ट्रेशन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version