Home रिव्यु Realme Pad Mini रिव्यु

Realme Pad Mini रिव्यु

0

Realme Pad Mini का संक्षिप्त विवरण (समरी)

सम्पादक की रेटिंग: 3/5

डिज़ाइन

डिस्प्ले

परफॉरमेंस

बैटरी

कैमरा

Rating: 4 out of 5.

Rating: 2.5 out of 5.

Rating: 3 out of 5.

Rating: 4.5 out of 5.

Rating: 3 out of 5.

खूबियाँ

  • अच्छा डिज़ाइन
  • पावरफुल बैटरी बैकअप

खामियाँ

  • केवल HD रेज़ॉल्यूशन के साथ डिस्प्ले
  • एवरेज कैमरा

Realme ने GT Neo 3 के साथ भारत में अपना दूसरा टैबलेट Realme Pad Mini भी लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी पिछले साल Realme Pad को भी लॉन्च कर चुकी है और Pad Mini उसी का छोटा और किफ़ायती वैरिएंट है । इस नए टैबलेट को कंपनी ने काफी कम कीमत पर एक अच्छे डिज़ाइन और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ पेश किया है, लेकिन इसमें मौजूद स्पेसिफिकेशन असल में कितने बेहतर हैं, ये तो आप और हम इस रिव्यु के बाद ही जान पाएंगे।

Realme Pad Mini को चार वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें से दो WiFi हैं और दो LTE मॉडल हैं। इसमें 8.7 इंच की डिस्प्ले है और काफी बड़ी 6400mAh की बैटरी भी दी गयी है। अब 10,999 रूपए की कीमत पर ये एक अच्छा टैबलेट है या नहीं, आइये इस रिव्यु में जानने की कोशिश करते हैं।

रिव्यु का कंटेंट

Realme Pad Mini की कीमतें और उपलब्धता

Realme Pad Mini में दो Wi-Fi मॉडल हैं और दो LTE वैरिएंट आये हैं।

  • 3+ 32GB Wi-Fi मॉडल – 10,999 रूपए।
  • 3+ 32GB LTE मॉडल – 12,999 रूपए।
  • 4+ 64GB Wi-Fi मॉडल – 12,999 रूपए।
  • 4+ 64GB LTE मॉडल – 14,999 रूपए।

Realme Pad Mini को आप realme.com, Flipkart और ऑफलाइन स्टोरों से 2 मई से खरीद सकते हैं।

Realme Pad Mini अनबॉक्सिंग

Realme Pad Mini एक साधारण सफ़ेद रंग के कार्डबोर्ड के बॉक्स में आता है। बॉक्स में ऊपर सिर्फ टैबलेट की एक फोटो है और डिवाइस का नाम बॉक्स पर दोनों साइडों पर लिखा है। बॉक्स में आपको जो चीज़ें मिलती हैं, वो ये हैं-

  • Realme Pad Mini फ़ोन
  • USB-A टू USB-C केबल
  • 18W का अडैप्टर
  • क्विक गाइड व अन्य कागज़
  • SIM इजेक्टर टूल

ये पढ़ें:

Realme Pad Mini के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन Realme Pad Mini
सॉफ्टवेयरAndroid 11; Realme UI Pad
डिस्प्ले8.7-इंच (1340×800 पिक्सल) HD+ LCD डिस्प्ले
चिपसेटओक्टा कोर 2.0 GHz UNISOC T616 प्रोसेसर
Mali-G57 GPU
रैम3GB / 4GB LPDDR4x RAM
स्टोरेज32GB/64GB UFS 2.1 स्टोरेज
रियर कैमरे8MP रियर कैमरा rear camera
5MP 105° front camera
फ्रंट कैमरा5MP; 105 डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू
बैटरी6400 mAh
चार्जिंग18W फ़ास्ट चार्जिंग, रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट
साइज़211.8×124.5×7.6mm
वज़न 372 ग्राम
कनेक्टिविटी4G LTE / Wi-Fi 802.11 ac
ब्लूटूथ 5.0
GPS / GLONASS
USB 2.0 टाइप-सी पोर्ट
रंगों के वैरिएंटस्लेटी (grey) और नीला (Blue)

 Realme Pad Mini रिव्यु: डिज़ाइन 

Realme Pad Mini में आप नीले रंग और स्लेटी रंग के वैरिएंट में चुन सकते हैं। फिलहाल हमारे पास स्लेटी यानि ग्रे कलर का वैरिएंट उपलब्ध है। इस टेबलेट का डिज़ाइन काफी प्रीमियम है। ये टैबलेट प्लास्टिक और मेटल का बना है, जिसमें आपको एक प्रीमियम अनुभव मिलता है। इसमें रियर पैनल पर मेटल है, एज भी एल्युमीनियम के हैं, सिर्फ रियर पैनल के ऊपर और नीचे के थोड़े से हिस्से में प्लास्टिक है। इसमें आपको मैट फिनिश मिलती है, तो निशान बहुत जल्दी नहीं लगते हैं और ये एक अच्छी बात है। साथ ही ये काफी पतला (7.6mm) भी है, जिस कारण देखने में ये काफी स्टाइलिश लगता है।

इसमें रियर पैनल पर ऊपर की तरफ एक 8MP का रियर कैमरा है और नीचे दायीं तरफ realme ब्रैंडिंग है। इसके अलावा सामने 8.7 इंच की काफी बड़ी डिस्प्ले है, जिसके ऊपर और नीचे के बेज़ेल काफी मोटे हैं, जबकि साइडों में थोड़े पतले बेज़ेल मिलते हैं।

इसमें दायीं एज पर पावर बटन और वॉल्यूम बटन हैं और बायीं तरफ LTE कनेक्टिविटी के लिए SIM ट्रे स्लॉट है। इसके अलावा नीचे की तरफ USB टाइप-सी पोर्ट, माइक्रोफोन और एक स्पीकर ग्रिल है। साथ ही दूसरा स्पीकर आपको ऊपर की एज पर भी मिलता है और उसके साथ ऑडियो जैक भी है।

 इस टैबलेट की जो कीमत है, उसके अनुसार डिज़ाइन वाकई काफी अच्छा है। और हाथ में भी आपको ये एक अच्छा और स्मूथ सा अनुभव देता है।

Realme Pad Mini रिव्यु: डिस्प्ले 

Realme Pad Mini में 8.7-इंच की WXGA+ एलसीडी डिस्प्ले है, जो 1340 × 800 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन के साथ मिलती है। इसमें केवल 360 निट्स ब्राइटनेस दी गयी है, जो इंडोर यानि ऑफिस या घर के अंदर या लो-लाइट के लिए काफी है, लेकिन बाहर दिन की रौशनी में ब्राइटनेस काफी कम पड़ जाती है।

इसके अलावा इसमें रंग तो काफी हद तक सही दिखते हैं, लेकिन तस्वीरें उतनी शार्प नहीं है। रोज़मर्रा के साधारण कामों के लिए, सोशल मीडिया ऐप्स के लिए ये टैबलेट अच्छा है, लेकिन अगर आप इससे एक अच्छे OTT कंटेंट स्ट्रीमिंग की अपेक्षा रखेंगे, तो अफ़सोस आप निराश ही होंगे। इसका कारण ये है कि स्क्रीन अधिकतम HD रेज़ॉल्यूशन तक ही प्ले कर सकती है और OTT ऐप्स पर उपलब्ध कंटेंट को इस बड़ी स्क्रीन पर HD रेज़ॉल्यूशन में देखने में उतना मज़ा नहीं आता। हालांकि ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हम इससे अच्छे डिस्प्ले के आदि हैं, लेकिन अगर कोई व्यक्ति इससे पहले एक सस्ता फ़ोन या टैबलेट इस्तेमाल कर रहा हो, तो शायद उसे ये मीडिया स्ट्रीमिंग के लिए भी अच्छा लगे।

कुल मिलाकर कहें तो, एक टैबलेट को कोई भी व्यक्ति इसीलिए खरीदता है, क्योंकि उसे फ़ोन से बड़ी स्क्रीन चाहिए और यहां टैबलेट में स्क्रीन को लेकर ही कंपनी ज़रा सा चूक गयी। हालांकि कुछ ऐसी जगहों पर ये टैबलेट कारगर रहेगा, जहां एक बड़ी डिस्प्ले की आवश्यकता है, लेकिन अच्छे रेज़ॉल्यूशन की नहीं, जैसे किसी होटल या अन्य किसी रिसेप्शन पर चेक-इन के लिए, रिलायंस जैसे स्टोरों पर रजिस्ट्रेशन के लिए, घर-घर जाकर सर्वे करने के लिए इत्यादि।

Realme Pad Mini रिव्यु: परफॉरमेंस 

Realme के इस टैबलेट में कंपनी ने ओक्टा कोर Unisoc T616 प्रोसेसर दिया है, जो अक्सर सस्ते और एंट्री-लेवल फोनों में देखा जाता है। इसमें 2 Cortex-A75 कोरों की क्लॉक स्पीड 2.0 GHz है और बाकी के छः Cortex-A55 कोर 1.8 GHz की स्पीड पर क्लॉक किये गए हैं। इसके साथ यहां 4GB तक की LPDDR4x RAM और 64GB तक की UFS 2.1 स्टोरेज भी दी गयी है। इसके अलावा ग्राफ़िक्स के लिए Mali-G57 GPU भी मौजूद है।

अगर आप इस पर कोई भी साधारण काम जैसे कि सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल या कोई लेख पढ़ने जैसा काम कर रहे हैं, तो ये स्मूथ चलता है, लेकिन इस पर ज़्यादा लोड डालने से इसमें आपको लैग नज़र आएंगे। हैवी ऐप्स का इस्तेमाल या घंटों तक गेमिंग करने के लिए ये टैबलेट उपयोगी नहीं है। इसमें आपको 64GB तक की स्टोरेज मिलती है, लेकिन इसे आप माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ अन्य 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं।

इस पर रन किये गए बेंचमार्क टेस्ट के नतीजे आप यहां देख सकते हैं।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो, इसमें Android 11 के साथ Realme UI जो कि Pad के लिए डिज़ाइन किया गया है, मिलता है, लेकिन ये लगभग realme के फोनों जैसा realme UI ही है। ये बहुत ज़्यादा ऑप्टिमाइज़्ड भी नहीं है और ऐप के आइकॉन भी यहां बहुत अच्छे नहीं लग रहे हैं। हालांकि यहां ब्लोटवेयर नहीं है और ये काफी हद तक देखने में स्टॉक एंड्राइड जैसा ही है।

Realme Pad Mini रिव्यु: कैमरा 

Realme Pad Mini में 8MP का केवल एक कैमरा रियर पैनल पर मौजूद है, जिसकी परफॉरमेंस दिन की भरपूर रौशनी में इस कीमत के अनुसार अच्छी है, हालांकि रौशनी कम होते ही, तस्वीरों में डिटेल भी कम हो जाती हैं।

इसके अलावा सामने की तरफ इसमें एक 5MP सेल्फी सेंसर हैं, जिससे ली गयी सेल्फी बहुत अच्छी नहीं कही जा सकती, लेकिन इस कीमत पर स्वीकार की जा सकती हैं। 

Realme Pad Mini रिव्यु: बैटरी 

Realme Pad Mini में 6400mAh की बैटरी दी गयी है और बैटरी की परफॉरमेंस, यानि बैटरी लाइफ काफी लम्बी है। फुल चार्ज होने पर ये लगभग दो दिन चल जाती है, हालांकि इसे हमने अपने फ़ोन के साथ सेकेंडरी डिवाइस के तौर पर इस्तेमाल किया है। लेकिन अगर आप सिम डालकर इसे अपने प्राइमरी टैबलेट-कम-फ़ोन की तरह इस्तेमाल करने वाले हैं, तब भी ये 1.5 दिन चल जाएगी।

इस टेबलेट के साथ 18W का चार्जर बॉक्स में मिलता है, जिससे चार्ज होने में इसे लगभग 2 घंटे का समय लग जाता है।

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको Realme Pad Mini खरीदना चाहिए ?

Realme Pad Mini 10,000 कैटेगरी में आया है। इस टैबलेट के साथ कंपनी इस क्षेत्र में भी अपना विकास करना चाहती है, जैसे उन्होंने कम दाम में अच्छे फ़ीचर देकर स्मार्टफोन बाज़ार में अपनी पकड़ बनायी है। हालांकि कम दाम में अच्छा डिवाइस तभी मुमकिन है, जब उन चीज़ों या फीचरों में कटौती करें, ज़रूरी ना हों, लेकिन कंपनी ने इस टैबलेट के साथ डिस्प्ले स्पेसिफिकेशनों में ही कटौती कर दी और एक टैबलेट में सबसे महत्वपूर्ण डिस्प्ले ही होती है।

हालांकि अगर आपकी डिमांड एक स्टाइलिश टैबलेट में एक बड़ी डिस्प्ले पाना है, तो इस कीमत पर ये एक अच्छी डील है। साधारण काम हो या कोई लेख पढ़ना हो, या फिर किसी दफ्तर या स्टोर में रजिस्ट्रेशन करने जैसे कार्यों के अनुसार, ये एक सस्ता और अच्छा टैबलेट है, जिसका बैटरी बैकअप भी बहुत अच्छा है। लेकिन अगर आपको फिल्में या वेब सीरीज़ का भरपूर आनंद उठाना है या फिर गेमिंग के लिए टैबलेट चाहिए, तो ये आपके लिए नहीं है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version