Home न्यूज़ Realme Narzo 10 और Narzo 10A होंगे 11 मई के दिन इंडिया...

Realme Narzo 10 और Narzo 10A होंगे 11 मई के दिन इंडिया में लांच

0

Realme Narzo 10 सीरीज को आखिरकार लांच करने के लिए कंपनी ने 11 मई की दिन को फिर से निर्धारित किया है। यह सीरीज कोरोना वायरस की वजह से

हुए लोच्क्दोवं की वजह से 2 बार लांच डेट सामने आने के बाद भी लांच नहीं हो पाई। लेकिन

लॉकडाउन में डी गयी ढील के चलते अब 11 मई को यह सीरीज लांच की जाएगी।

सबसे पहले कंपनी ने इस सीरीज को इंडियन मार्किट में 26 मार्च को लांच करने की घोषणा की थी की लॉकडाउन के चलते इसको टालना पड़ा। पर अब इ-कॉमर्स पर शौपिंग शुरू होने के बाद यह ऑनलाइन लांच इवेंट आयोजित किया जायेगा।

दोनों ही फ़ोनों को 11 मई के दिन 12:30 बजे के करीब आधिकारिक यूट्यूब चैनल के जरिये लाइव स्ट्रीम के तहत पेश किया जायेगा।

Realme Narzo 10 और Narzo 10A से जुडी जानकरी

रियलमी साफ़ तौर पर अपनी यह सीरीज युवा वर्ग को ध्यान में रखते हुए पेश कर रही है। पहले सामने आये टीज़र के हिसाब से यह सीरीज परफॉरमेंस को आगे रखती हुई गेमिंग और फोटोग्राफी के लिए अच्छी साबित होगी।

सीरीज के पहले सामने आये फोटोज के हिसाब से Nazro 10 में पिछले की तरफ आपको क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जबकि 10A में ट्रिपल कैमरा सेंसर ही दिए जायेंगे। उम्मीद यही है की प्राइमरी सेंसर के तौर पर 48MP का सेंसर का इस्तेमाल किया जायेगा।

परफॉरमेंस के लिए फ़ोनों में MediaTek Helio P80/70 या स्नैपड्रैगन 710/712 देखने को मिल सकती है लेकिन यह अभी तक साफ़ नहीं हुआ है की ये किस रैम और स्टोरेज ऑप्शन के साथ मार्किट में उतारे जायेंगे।

5,000mAh की बड़ी बैटरी आपको क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ मिलेगी लेकिन चार्जर कितने वाट का होगा यह सामने नहीं आया है। सामने की तरफ आपको 6.8-इंच की बड़ी डिस्प्ले 89.8% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ मिल सकती है। उम्मीद यही है की यहाँ वाटर- नौच दिखाई देगी।

पीछे की तरफ से फोन कुछ इस तरह दिख सकते है। और इन डिजाईन को देखने पर यह दोनों ही फ़ोनों Realme C3 और Realme 5i की ही तरह दिखाई दे रहे है। कीमत की बात करे तो यह सीरीज 10,00 रुपए के आस-पास लांच की जा सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version