Home अफवाहे/लीक्स Realme GT Neo 5 के लॉन्च से पहले सभी स्पेक्स लीक

Realme GT Neo 5 के लॉन्च से पहले सभी स्पेक्स लीक

0

कई अफवाहों के बाद, Realme GT Neo 5 सीरीज़ को TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। खबर है कि इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं, जिसमें हाई-एन्ड फ़ोन 240W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगा और इस TENAA लिस्टिंग से इस बात की पुष्टि भी हो जाती है। इस सीरीज़ के दो स्मार्टफोन TENAA पर RMX3706 मॉडल नंबर और RMX3708 मॉडल नंबर के साथ नज़र आये हैं। इसमें एक फ़ोन 150W चार्जिंग के साथ आएगा और दूसरा फ़ोन 240W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगा, जो कि हाल ही में Realme ने लॉन्च की है।

ये पढ़ें: Realme 10 4G भारत में मात्र 12,999 रूपए में हुआ लॉन्च

Realme GT Neo 5 स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)

TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर मॉडल नंबर RMX3706 के साथ आने वाले फ़ोन की बैटरी 5000mAh की है और इसमें 150W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। वहीँ RMX3708 मॉडल नंबर के साथ आने वाले फ़ोन में 240W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जबकि इसकी बैटरी 4600mAh की है।

चीनी टिपस्टर Digital Chat Station ने भी अपनी पोस्ट में शेयर किया है कि Realme GT Neo 5 में 6.74-इंच की 144Hz AMOLED डिस्प्ले, 1.5K रेज़ॉल्यूशन के साथ आ सकती है। इसमें 2160Hz PWM डिमिंग भी होगी। GT Neo 5 में ओक्टा कोर Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट होगा और साथ में 16GB तक की RAM और 1TB की UFS 3.1 स्टोरेज भी मिल सकती है।

Realme GT Neo 5 में 50MP का प्राइमरी कैमरा Sony IMX890 सेंसर के साथ आएगा। साथ में 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर भी हो सकता है। फ्रंट पर इसमें 16MP का सेल्फी सेंसर नज़र आ सकता है।

ये भी पढ़ें: 200MP कैमरा और 120W चार्जिंग के साथ Redmi Note 12 सीरीज़ के दी भारत में दस्तक

Realme GT Neo 5 सीरीज़ को लॉन्च करने की पुष्टि कंपनी खुद भी कर चुकी है कि ये फ़ोन फरवरी 2023 में चीन में लॉन्च किये जायेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version