Home न्यूज़ Realme GT Neo 5 SE के स्पेसिफिकेशन लीक, जल्दी हो सकता है...

Realme GT Neo 5 SE के स्पेसिफिकेशन लीक, जल्दी हो सकता है लॉन्च

0

Realme ने हाल ही में चीन में GT Neo 5 को लॉन्च किया है और अब कंपनी MWC 2023 में अपने अगले फ़ोन Realme GT 3 को लॉन्च करने की तैयारी में है। साथ ही हमने आपको Smartprix पर ये भी बताया कि realme ही डायनामिक आइलैंड फ़ीचर के साथ सबसे पहला एंड्राइड स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। लेकिन लगता है कि कंपनी ने इस साल अपनी रफ़्तार और तेज़ करने की ठान ली है और इसीलिए Realme का एक और नया फ़ोन Realme GT Neo 5 SE भी हमें जल्दी ही देखने को मिल सकता है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में एक बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया और ये फ़ोन Snapdragon 7+ Gen 1 के साथ आने वाला पहला फ़ोन भी हो सकता है।

प्रचलित टिपस्टर Digital Chat Station के अनुसार, GT Neo 5 SE में Snapdragon 8+ Gen 1 नहीं, बल्कि Snapdragon 7+ Gen 1 होगा। यानि ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा और इसी महीने लॉन्च हुए GT Neo 5 की तुलना में सस्ता भी होगा।

ये पढ़ें: मात्र 9 मिनटों में 100% चार्ज होने वाला दुनिया का पहला फ़ोन लॉन्च हुआ; जानें किस कीमत में खरीद सकते हैं आप

Snapdragon 7+ Gen 1 के साथ लॉन्च हो सकता है Realme GT Neo 5 SE

हाल ही में एक स्मार्टफोन को AnTuTu बेंचमार्किंग साइट पर भी देखा गया है। ये फ़ोन Realme का है और इसमें Snapdragon 7+ Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है। AnTuTu पर इस फ़ोन को मॉडल नंबर SM7475 के साथ देखा गया है और इसका स्कोर 10,29,731 पॉइंट्स है। और ये स्कोर कुछ Snapdragon 8+ Gen 1 फोनों से भी बेहतर है। हालांकि यहां इसके अन्य स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आये हैं।

Realme GT Neo 5 SE स्पेसिफिकेशन

Digital Chat Station के अनुसार, इस फ़ोन का डिज़ाइन भी GT Neo 5 की तरह होगा, लेकिन इसमें रियर पैनल पर वो RGB LED लाइट नहीं मिलेंगी। इसके अलावा यहां भी ऊपर बीचों-बीच पंच-होल कैमरा के साथ OLED डिस्प्ले मिलने के आसार हैं, जो 1.5K रेज़ॉल्यूशन के साथ आएगी। फ़ोन में Snapdragon 7+ Gen 1 चिपसेट के आने की ख़बर है, लेकिन ये प्रोसेसर अभी लॉन्च नहीं हुआ है। कुछ रिपोर्ट या भी कहती हैं, कि Qualcomm इस बार Snapdragon चिपसेटों को जल्दी लॉन्च कर सकता है और इसी कारण ये फ़ोन Snapdragon 7 Gen 2 चिपसेट के साथ भी आ सकता है।

ये पढ़ें: मात्र 7,299 रूपए में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन ने बढ़ाई Realme और Redmi की मुश्किलें

इसके अलावा इसमें 64MP Omnivision OV64M प्राइमरी रियर सेंसर के, अन्य दो सेंसरों के साथ आने के कयास लगाए जा रहे हैं। सेल्फी सेंसर को लेकर अभी कोई चर्चा सामने नहीं आयी है। बैटरी की बात करें तो, इस हैंडसेट में भी 150W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट आने की ख़बर है।

GT Neo 5 SE को भी सभी realme फोनों की तरह पहले चीन में ही लॉन्च किया जायेगा और इसके बाद ये विश्व के अन्य बाज़ारों में उपलब्ध होगा। इसकी कीमतों को लेकर भी बाज़ार में ये चर्चा है कि ये आपको 2000 युआन यानि लगभग 24,000 रूपए की कीमत के आस-पास मिल सकता है। अगर ऐसा होता है, तो ये मिड-रेंज में उपलब्ध फोनों की रेस में सबसे आगे जा सकता है।

हम भी इस स्मार्टफोन के बारे में और लीक या जानकारी आने का इंतज़ार कर रहे हैं, जिसे हम आपके साथ यहीं Smartprix पर शेयर करेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version