Apple ने पिछले साल, 2022 में iPhone 14 Pro मॉडलों में एक नया फ़ीचर दिया – Dynamic Island (डायनामिक आइलैंड), जो काफी पॉपुलर हुआ। इसमें स्क्रीन में ही ऊपर जहां फ्रंट कैमरा होता है, एक पिल शेप के आकार में नोटिफिकेशन नज़र आती हैं। इस आकार को ही कंपनी डायनामिक आइलैंड कहती है, जिसका शेप और साइज़ नोटिफिकेशन के अनुसार बदलता रहता है। यहां आप बैटरी, अन्य नोटिफिकेशन देख सकते हैं और म्युज़िक भी यहीं से कंट्रोल कर सकते हैं।
iPhone 14 सीरीज़ में ये Dynamic Island फ़ीचर आने के बाद से ही अफवाहें शुरू हो गयीं थीं, कि अब जल्दी ही Android स्मार्टफोनों में भी ये फ़ीचर देखने को मिलेगा। लेकिन अब ये कन्फर्म हो चुका है कि ये फ़ीचर एंड्राइड स्मार्टफोन में आएगा और इस फ़ीचर के साथ सबसे पहला स्मार्टफोन लाने वाली कंपनी और कोई नहीं बल्कि Realme है। Realme जल्दी ही अपने नए वाले स्मार्टफोन में Dynamic Island फीचर को पेश करेगी। आसार हैं कि इसके बाद अन्य एंड्राइड स्मार्टफोन निर्माता भी इस फ़ीचर के साथ फ़ोन ला सकते हैं।
ये पढ़ें: Realme GT 3 की फ़ास्ट चार्जिंग की ये वीडियो आपको कर देगी हैरान, कंपनी ने खुद लॉन्च से पहले की शेयर
Dynamic Island के साथ Realme के पहले स्मार्टफोन की तस्वीर आप यहां Smartprix पर देख सकते हैं। ये फोटो हम आपके लिए OnLeaks द्वारा लेकर आये हैं, जिसमें आप स्क्रीन के ऊपर के हिस्से पर साफ़ साफ़ डायनामिक आइलैंड देख सकते हैं। ये फोटो Realme के ही एक इंटरनल डॉक्यूमेंट से ली गयी है, जिसमें हमें इस नए फ़ीचर का काफी साफ़ लुक नज़र आ रहा है।
Realme के अलावा Huawei का भी नाम सामने आ रहा है, जो Dynamic Island के साथ एंड्राइड स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है, लेकिन लगता है कि डायनामिक आइलैंड के साथ पहला एंड्राइड स्मार्टफोन लॉन्च करने में Realme, Huawei से बाज़ी मार जायेगा। ये फ़ोन MWC 2023 में ही यानि आज से बस 6 दिन बाद लॉन्च किया जायेगा।
ये पढ़ें: अगर गलती से कहीं भूल गए हैं अपना फ़ोन, तो सबसे पहले करें ये 5 काम नहीं तो हो सकता है नुकसान
Apple iPhone 14 Pro Dynamic Island Vs Realme phone Dynamic Island
अगर आप गौर से देखेंगे तो, Realme के फ़ोन में iPhone 14 Pro मॉडलों के मुकाबले थोड़ा बड़ा और चौड़ा डायनामिक आइलैंड मिलेगा। इसके अलावा इस फ़ोन में SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग भी मिलेगी, क्योंकि ये इस आइलैंड में साफ़ दिख रही है। इसके अलावा इस डायनामिक आइलैंड से शयद हम यहां हाल ही में बंद की गयी ऐप्स और म्युज़िक कंट्रोल जैसे फ़ीचर भी एक्सेस कर सकेंगे।


ये पढ़ें: iPhone की तरह अपने Android फ़ोन में चाहिए Dynamic Island फ़ीचर, तो डाउनलोड करें ये ऐप
वैसे डायनामिक आइलैंड एंड्राइड ऐप्स के साथ भी आप अपने फ़ोन पर dynamic island फ़ीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो काफी अच्छे से काम करती हैं। इतना ही नहीं, इस नए फ़ीचर के साथ आप ढेरों कस्टमाइज़ेशन भी कर सकेंगे।