Realme GT 7 Pro भारत में इसी वर्ष के अंत तक आ सकता है। कंपनी ने बिना तारीख़ की घोषणा किये, इस बात की पुष्टि की है कि GT सीरीज़ में ये अगला फ़ोन होगा, जिसे भारतीय बाज़ार में जल्दी ही देखा जा सकता है। फ़ोन के डिज़ाइन या लॉन्च डेट पर कोई टिपण्णी अभी नहीं आयी है, लेकिन चीनी टिपस्टर ने इस फ़ोन की सभी महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशनों से पर्दा उठा दिया है। इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि Digital Chat Station के अनुसार Realme GT 7 Pro में हमें पहली बार 300W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिलेगी। लेकिन क्या वाकई में अभी इस तकनीक की ज़रुरत है ?
Realme लेकर आ रहा है 300W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी
प्रचलित चीनी टिपस्टर Digital Chat Station ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Weibo पर इस नए फ़ोन के कुछ महत्वपूर्ण फ़ीचर साझा किये हैं। इस पोस्ट के अनुसार Realme GT 7 Pro के साथ कम्पनी 300W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को दुनिया के सामने ला सकती है। इसके अलावा ये फ़ोन पानी और धूल के लिए सबसे बेहतर IP69 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा। साथ ही फ़ोन में अल्ट्रा – सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। हालांकि अब ये कितना सही है, ये तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन Realme के मार्केटिंग डायरेक्टर फ्रांसिस वॉन्ग ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में ये कहा था कि कम्पनी 300W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक की टेस्टिंग कर रही है। अगर उनकी मानें तो 3 मिनट से कम में इस चार्जिंग स्पीड के साथ 50% तक और 5 मिनट में पूरा 100% तक चार्ज हो जायेगा।
वैसे आपको याद दिला दें कि इससे पहले Realme ही GT Neo 5 के साथ 240W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सामने लायी थी, और अब कंपनी 300W तक जाने की बात कर रही है। वैसे इससे पहले भारत में नहीं , लेकिन चीन में Redmi का एक फ़ोन – Redmi Note 12 Discovery Edition 300W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आ चुका है, जिसमें 4100mAh की बैटरी है , जो इस स्पीड के साथ 5 मिनट से भी कम में 100% तक चार्ज हो जाती है।
लेकिन क्या 300W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक फायदेमंद है ?
दरअसल, यहां कंपनी कह रही है कि मात्र 5 मिनट में फ़ोन चार्ज हो जायेगा, लेकिन क्या वास्तव में हममें इतना धैर्य नहीं है। फिलहाल बाज़ार में 120W , 125W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ फ़ोन आ रहे हैं, जो लगभग 20-25 मिनट में चार्ज हो जाते हैं। Realme ने GT Neo 5 में 240W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पेश की, जिसमें फ़ोन मात्र 12 मिनट में चार्ज हो जाता है , लेकिन क्या आपने यहां ध्यान दिया कि इसका बैटरी साइज़ कम (4600mAh) कर दिया गया। इस फ़ोन में एक 150W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला मॉडल ( भी है, जिसमें बैटरी थोड़ी बड़ी है और ये चार्ज होने में 20 मिनट लेती है, लेकिन इस आठ मिनट के अंतर के साथ बैटरी कैपेसिटी भी तो बढ़ रही है। ऐसे में लोग मार्केटिंग के अनुसार फ़ोन को देखते हैं।
साथ ही ये भी सोचने वाली बात है कि क्या इतनी तेज़ चार्जिंग बैटरी की हेल्थ के लिए सही है। देखिये ये तो समझने वाली बात है कि जितनी तेज़ी से बैटरी चार्ज होगी, उतनी ही गर्माहट वो बढ़ाएगी। ऐसे में अगर फ़ोन में एक अच्छा कूलिंग सिस्टम नहीं है, तो बैटरी जल्दी खराब होने के आसार हैं। साथ ही Samsung , Apple और Google जो बाज़ार में सबसे महंगे फोनों को बनाने वाले हैं, आखिर वो क्यों फ़ास्ट चार्जिंग को नहीं अपना रहे हैं। जहां 1 ,00,000 से 2 , 00,000 रुपए के फोनों में अब भी 25W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक को ही लाया जा रहा है, वहाँ 50 , 000 रुपए तक के फोनों में 200W से भी ऊपर की चार्जिंग स्पीड कैसे है। हालांकि ये सभी कंपनियां लॉन्च के समय दावा करती हैं कि इस तकनीक के साथ इन्होंने अच्छे से टेस्ट किये हैं और ये सही भी हों, तो भी क्या अभी इतनी तेज़ चार्जिंग स्पीड की ज़रुरत है।
एक और चीज़ ये भी है कि ये फ़ोन उसी चार्जर के साथ इतनी तेज़ी से चार्ज होते हैं, जो कंपनी ने आपको फ़ोन के साथ दिए हैं या सुझाये हैं। अगर आप कोई अन्य चार्जर इस्तेमाल करेंगे , तो ये स्पीड नहीं मिलेगी। ऐसे में आज के समय में काफी मिड – रेंज और फ़्लैगशिप फ़ोन 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ तो आ ही रहे हैं। इनके आपको काफी विकल्प मिलेंगे और मेरे अनुसार 100W चार्जिंग की काफी है।
Realme GT 7 Pro स्पेसिफिकेशन
Realme GT 7 Pro को लेकर जो लीक सामने आयी हैं, उनके अनुसार फ़ोन में 1.5K 8T LTPO OLED डिस्प्ले, 16GB की रैम और 1TB तक की स्टोरेज आ सकती है। इसके अलावा फ़ोन में 50MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो सेंसर भी आने के आसार हैं। कंपनी ने ये भी साफ़ कर दिया है कि इसे Qualcomm के आने वाले फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 4 के साथ पेश किया जायेगा। साथ ही इसमें बड़ी 6,000mAh की बैटरी है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।