Home न्यू लांच भारत में 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Coca Cola फ़ोन; किफ़ायती...

भारत में 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Coca Cola फ़ोन; किफ़ायती दामों में खरीद सकते हैं आप

0

अब तक आपने केवल कोल्ड ड्रिंक के नाम पर Coca Cola पिया होगा, लेकिन अब आप Coca Cola फ़ोन भी चला सकते हैं, वो भी 5G नेटवर्क के साथ। दरअसल, Realme ने Coca-Cola के साथ पेरटनेरशिप में एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी डिज़ाइन थीम कोका-कोला से प्रेरित है। ये फ़ोन और कोई नहीं, बल्कि Realme 10 Pro Coca-Cola edition है, जिसमें रियर पैनल पर आपको Coca-Cola की ब्रैंडिंग मिलेगी और डिज़ाइन भी काले और लाल रंग का ही है।

इसके लिए कंपनी ने अपनी पैकेजिंग भी बदली है। Realme 10 Pro Coca-Cola edition आपको एक लाला काले रंग के बॉक्स में मिलेगा, जिसमें बड़ा बड़ा Coca-Cola लिखा है और साइड में realme और Coca-Cola की ब्रैंडिंग है। इस बॉक्स में स्टीकर, बोतल ओपनर के आकार की सिम इजेक्टर पिन, फ़ोन, कवर और चार्जर मौजूद हैं। इसके अलावा इस किफ़ायती फ़ोन में आपको 5G चिपसेट नज़र आएगा।

ये पढ़ें: Realme 10 Pro रिव्यु: मिड-रेंज में एक और बेहतर विकल्प ?

ये पढ़ें: Realme 10 Pro+ रिव्यु: एक आकर्षक डिज़ाइन के साथ स्मूथ परफॉरमेंस

Realme 10 Pro Coca-Cola कीमतें और उपलब्धता

Realme की मानें तो ये फ़ोन युवाओं के लिए है और इसीलिए इसकी कीमत 20,000 रूपए तक ही रखी गयी है। Realme 10 Pro Coca-Cola केवल एक ही स्टोरेज वैरिएंट (8GB + 128GB ) में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 20,999 रूपए है। आप इसे realme.com और Flipkart से खरीद सकते हैं। वहीँ साधारण Realme 10 Pro 8+128GB मॉडल की कीमत 19,999 रूपए है।

Realme 10 Pro Coca-Cola स्पेसिफिकेशन

Realme 10 Pro के मुकाबले इस Realme 10 Pro Coca-Cola एडिशन में डिज़ाइन में काफी अन्तर है, लेकिन स्पेसिफिकेशन लगभग वही हैं। इसमें भी आपको 6.72-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले LCD मिलेगी। इसमें आप 30Hz से 120Hz के बीच रिफ्रेश रेट भी चुन सकते हैं और 680 निट्स तक की ब्राइटनेस है। फ़ोन में चिपसेट भी वही ओक्टा कोर Snapdragon 695 है। इसमें 8GB की LPDDR4X रैम और 128GB की UFS 2.2 स्टोरेज आपको मिलेगी और ये केवल इसी स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा। हालांकि माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ आप मेमोरी को 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

कैमरा की बात करें तो, Realme 10 Pro Coca-Cola एडिशन में 108MP का प्राइमरी रियर कैमरा Samsung HM6 सेंसर, f/1.75 अपर्चर के साथ और दूसरा 2MP का पोर्टराइर लेंस Micro GC02M1 सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आप सामने लगे 16MP पंच-होल कैमरा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फ़ोन में बैटरी भी 5000mAh की है, जो एक दिन के लिए काफी है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग यहां केवल 33W की ही मिलेगी। इसके अलावा इस फ़ोन में 5G सपोर्ट, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ax, ब्लूटूथ 5.2, GPS, USB टाइप-सी पोर्ट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, Hi-Res Audio के साथ स्टीरियो स्पीकर, USB टाइप-सी पोर्ट, हाइब्रिड सिम स्लॉट शामिल हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version