realme ने 18 दिसंबर 2024 को अपना एक और बजट फोन realme 14X भारत में लॉन्च किया है। फोन की बिक्री आज से ही शुरू होने वाली है। इसे तीन कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है, हालांकि इससे संबंधित कई लीक्स सामने आ चुके हैं, लेकिन आज लॉन्च के बाद realme 14x 5G स्पेसिफिकेशंस और कीमत की सही जानकारी सामने आई है, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: realme Narzo 80 Ultra लॉन्च टाइमलाइन सामने आयी, जानें कलर और स्टोरेज के बारे में
realme 14x 5G कीमत और उपलब्धता
इस फोन को 2 स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए और 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रूपये है। फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें Jewel Red, Golden Glow, और Crystal Black ये तीन रंग शामिल हैं।



फोन की बिक्री लॉन्च के साथ ही 18 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart ईकॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं। सेल के दौरान फ़ोन की खरीदारी पर बैंक द्वारा 1000 रूपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे आप 6 माह तककि नो कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं।
realme 14x 5G स्पेसिफिकेशंस
इस फोन को MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन मिला है, और इस कीमत पर इसे IP68 + IP69 रेटिंग की सुरक्षा के साथ पेश किया गया है। फोन 6.67 इंच के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है, और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
परफॉरमेंस की बात करें, तो ये फोन 6nm MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट द्वारा संचालित होता है, और Realme UI 5.0 लेयर के साथ Android 14 पर रन होता है। इस फोन में 8GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, Bluetooth 5.3, 4G, WiFi, 3.5mm headphone jack, GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिल जाता है, और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। ये 6000mAh बैटरी के साथ आता है, और 45W फास्ट चार्जिंग और 5W OTG रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फ़ोन 7.94mm पतला है, और इसका वजन 197g है।
इसके अतीरिक्त इसमें सोनिक वाटर इजेक्शन, रेनवाटर स्मार्ट टच, AI स्मार्ट सिग्नल एडजस्टमेंट, फ्री कॉल 200% अल्ट्रा वॉल्यूम मोड, Google Gemini, AI जेस्चर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। ये 2 साल के OS अपडेट और 3 साल के UI अपडेट के साथ आता है।
ये पढ़ें: Lava Blaze Duo ड्यूल डिस्प्ले के साथ 20,000 से कम कीमत में भारत में लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।
































