Home न्यूज़ Realme 10 4G भी होगा जनवरी में लॉन्च, कंपनी ने पेश किया...

Realme 10 4G भी होगा जनवरी में लॉन्च, कंपनी ने पेश किया टीज़र

0

Realme ने हाल ही में भारत में Realme 10 Pro सीरीज़ में Realme 10 Pro और Realme 10 Pro+ को लॉन्च किया है। और अब कंपनी ने Realme 10 के 4G वैरिएंट को भी भारत में लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। Realme India ने हाल ही में अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्विटर पर एक पोस्ट के द्वारा इसका इंडिया लॉन्च कन्फर्म किया है। Realme 10 4G MediaTek Helio G99 प्रोसेसर के साथ आएगा।

ये हैंडसेट फिलहाल इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ है और इसके सभी स्पेसिफिकेशन और फीचरों की डिटेल सामने आ चुकी है। भारत में इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत लगभग 15,000 रूपए हो सकती है। अभी तक फ़ोन के लॉन्च की कोई निश्चित तिथि सामने नहीं आयी है। लेकिन पूरे आसार हैं कि ये फ़ोन भारतीय बाज़ार में जनवरी में ही दस्तक दे सकता है।

Realme 10 4G स्पेसिफिकेशन

Realme 10 में 6.4-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है और ये फ़ोन ओक्टा कोर MediaTek Helio G99 प्रोसेसर पर काम करता है। इसके अलावा इसमें आपको 8GB तक के रैम विकल्प और 256GB तक के स्टोरेज विकल्प नज़र आएंगे। फिलहाल कंपनी ने इसे Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Realme UI 4.0 स्किन के साथ पेश किया है, लेकिन जल्दी ही इस पर आपको Android 13 अपडेट भी दिया जायेगा।

बायोमेट्रिक सुरक्षा के लिए यहां साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और आप फ्रंट कैमरा के साथ फेस अनलॉक फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Realme 10 4G के कैमरा सेटअप की बात करें तो, इसमें आपको रियर पैनल पर ड्यूल रियर सेंसर दिए गए हैं, जिनमें 50MP का मुख्य कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ़ोन में आपको 16MP सेंसर के साथ ही काम चलना पड़ेगा, हालांकि इसके परिणाम भी अच्छे हैं।

इसके अलावा फ़ोन को लम्बे समय तक चला सकें, इसलिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गयी है, जो 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version