Home डिवाइसों की तुलना Oppo Realme 1 बनाम Xiaomi Redmi Note 5 Pro; कौन है भरोसेमंद...

Oppo Realme 1 बनाम Xiaomi Redmi Note 5 Pro; कौन है भरोसेमंद किफायती स्मार्टफोन

0

Oppo और Vivo पिछले काफी समय से ऑफलाइन मार्केट में अपना सारा ध्यान लगाया है जो काफी हद तक एक अच्छा कदम भी साबित हुआ है। लेकिन इसी दौरान शाओमी ने ऑनलाइन रणनीति अपनाते हुए भारतीय बाजारों में काफी अच्छी पकड़ बना ली है और अब ऑफलाइन मार्किट में भी अपनी उपस्तिथि दर्ज करने की पूरी तैयारी कर चुकी है।

ऑफलाइन ब्रांड्स को शाओमी से मुकाबला करने के लिए सबसे जरुरी चीज़ है स्मार्टफोन की कीमत को किफायती कीमत बनाये रखना। इसी रणनीति के तहत Oppo ने अपना ऑनलाइन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन Realme 1 को काफी किफायती कीमत पर लांच कर दिया है। तो चलिये नज़र डालते है Realme 1 और Redmi Note 5 Pro  (रिव्यु) की तुलना पर:

Realme 1 बनाम Xiaomi Redmi Note 5 Pro के स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Oppo Realme 1 Redmi Note 5 Pro
डिस्प्ले 6-इंच IPS LCD 18:9 (notch-free), 2160 X 1080p 18:9 5.99-इंच, Full HD+
प्रोसेसर 2.0GHz MediaTek MT6711 Helio P60 ओक्टा कोर चिपसेट 1.8GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636
रैम 3GB/4GB/6GB 3GB/4GB/6GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB/64GB/128GB, डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट 32GB/64GB, 128GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित ColorOS 5 एंड्राइड 7.0 नोगत आधारित  MIUI9.0
प्राइमरी कैमरा 13MP, LED फ़्लैश, ऑटो फोकस, डेप्थ इफ़ेक्ट 12MP (1.25-माइक्रोमीटर,f/2.2 अपर्चर) + 5MP
सेकेंडरी कैमरा 8MP, पोर्ट्रेट मोड 13MP
माप 158.6 x 75.4 x 8.1 mm; वजन: 189g
बैटरी 3410mAh 4000mAh बैटरी, Quick Charge 2.0
अन्य ड्यूल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi, NFC,GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, फेसिअल रिकग्निशन 4G VoLTE सपोर्ट, ड्यूल-सिम (हाइब्रिड), Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो USB, IR ब्लास्टर
कीमत 8,990 रुपए, 10,990 रुपए, 13,990 रुपए 13,999 रुपए/ 16,999 रुपए

 

Realme 1 बनाम Xiaomi Redmi Note 5 Pro : डिजाईन और बिल्ड

रेड्मी नोट 5 प्रो में काफी खूबियाँ है लेकिन डिजाईन डिपार्टमेंट में यह थोडा सा पीछे रह जाता है। फोन में आपको ट्रिपल-लेयर बेक दी गयी है जो थोडा सा पुरानी लगती है। जिस कारण Realme 1 को थोडा बेहतर बनने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है।

फोन के बैक-पैनल पर दी गयी मिरर पैटर्न फिनिश फोन को और आकर्षक बनाती है। डायमंड ब्लैक के अलावा Realme 1 आपको सोलर रेड कलर में भी उपलब्ध होता है जो काफी आकर्षक लगता है। शाओमी अपनी रेड्मी नोट सीरीज में मेटल-प्लास्टिक डिजाईन ही देता आ रहा है जबकि Realme 1 में दिया गया फाइबर-ग्लास बैक पैनल देखने में काफी ट्रेंडी और शानदार अनुभव देता है।

यह भी पढ़िए: Vivo X21 UD हो सकता है 29 मई को इंडिया में लांच; जाने स्पेसिफिकेशन

Realme 1 बनाम Xiaomi Redmi Note 5 Pro : डिस्प्ले

दोनों फ़ोनों के डिस्प्ले में ज्यादा अंतर नहीं है. दोनों डिवाइस में 5.99-इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 1080+ रेज़ोलुशन की डिस्प्ले दी गयी है। लेकिन Realme 1 में थोडा बेहतर स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो दिया गया है।

रेड्मी नोट 5 प्रो में आपको अलग तरह का गोरिल्ला ग्लास दिया गया है जो Realme 1 में नहीं दिया गया है। दोनों फ़ोनों की डिस्प्ले आपको समान व्यू एंगल और कलर रिप्रोडक्शन की सुविधा देती है।

Realme 1 बनाम Xiaomi Redmi Note 5 Pro : हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट दिया गया है जो काफी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है। दूसरी तरफ Realme 1 में आपको MediaTek Helio P60 चिपसेट दिया गया है जो स्नैपड्रैगन की तुलना में थोडा बेहतर बेंचमार्क स्कोर प्राप्त करता है। और अगर परफॉरमेंस की बात करे तो दोनों डिवाइस काफी हद तक समान प्रदर्शन करती है जिसमे कोई अंतर नज़र नहीं दिखाई देता है।

Realme 1 आपको 3 रैम विकल्प 3GB/4GB/6GB के साथ-साथ इंटरनल स्टोरेज के लिए 32GB/64GB/128GB के विकल्प दिए गये है। दूसरी तरफ रेड्मी नोट 5 प्रो में आपको सिर्फ 4GB/6GB रैम और 32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

Realme 1 कनेक्टिविटी और स्टोरेज बढ़ाने के मामले में भी रेड्मी नोट 5 प्रो से थोडा बेहतर साबित होता है। Realme 1 में आपको ड्यूल एक्टिव 4G VoLTE सपोर्ट वाले ड्यूल सिम स्लॉट और डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट मिलता है जो 256GB तक का माइक्रोSD कार्ड सपोर्ट करता है जबकि रेड्मी नोट 5 प्रो में आपको हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ सिंगल 4G VoLTE सुपोर्ट मिलता है।

इसके अलावा, आपको हाइब्रिड सिम स्लॉट की वजह से 2 सिम या एक सिम एक माइक्रोSD कार्ड को उपयोग करने की सुविधा मिलती है। अभी नोट 5 प्रो में ड्यूल VoLTE की सुविधा नहीं मिलती है लेकिन शाओमी आने वाले समय में आपको ड्यूल VoLTE की सुविधा प्रदान कर सकता है क्योकि फोन में दी गयी चिपसेट ड्यूल VoLTE को सपोर्ट करती है।

सॉफ्टवेयर की बात करे तो दोनों फ़ोनों में एंड्राइड का काफी अधिक कस्टमाइज्ड वर्जन दिया गया है। रेड्मी नोट 5 प्रो में आपको एंड्राइड नोगत आधारित MIUI 9 OS मिलता है वही Realme 1 में एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित Color 5.0 OS दिया गया है। कुल मिलकर Realme 1 यहाँ पर नोट 5 प्रो से काफी आगे खड़ा नज़र आता है।

Realme 1 बनाम Xiaomi Redmi Note 5 Pro : कैमरा और बैटरी

रेड्मी नोट 5 प्रो यहाँ पर कागजों पर थोडा बेहतर नज़र आता है। नोट 5 प्रो में रियर साइड 12MP + 5MP का ड्यूल कैमरा तथा 8MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा दिया गया है।

वही Realme 1 में आपको रियर साइड 13MP का सिंगल कैमरा सेंसर तथा सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यहाँ पर रोचक बात यह की दोनों फ़ोनों के कैमरा सेटअप बोकेह मोड में बेहतर आउटपुट देने में सक्षम है।

बैटरी की तरफ देखे तो यहाँ रेड्मी नोट 5 प्रो साफ़ तौर पर काफी बेहतर है क्योकि Realme 1की 3410mAh बैटरी की तुलना में रेड्मी नोट 5 प्रो में 4000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है।

यह भी पढ़िए: Honor 10 हुआ Kirin 970 प्रोसेसर तथा 6GB रैम के साथ हुआ लांच; जाने कीमत

Realme 1 बनाम Xiaomi Redmi Note 5 Pro : कीमत में तुलना

वर्जन  Redmi Note 5 Pro  कीमत
3GB RAM+32GB ROM 8,990
4GB RAM+64GB ROM 14,999 10,990
6GB RAM+128GB ROM 16,999 13,990

 

Realme 1 बनाम Xiaomi Redmi Note 5 Pro : निष्कर्ष

Xiaomi Redmi Note 5 Pro तथा Oppo Realme 1 एक दुसरे को काफी अच्छी टक्कर देते है। दोनों में से किसी एक को बेहतर कहना काफी मुश्किल फैसला है क्योकि नोट 5 प्रो अभी तक काफी लोकप्रिय बना हुआ है जबकि Realme 1 ने अभी बेहतर शुरुआत की है। स्पेसिफिकेशन और परफॉरमेंस की बात करे तो दोनों ही फोन तथा Asus Zenfone Max Pro M1 यह सुनिश्चित करते है की ये डिवाइस वैल्यू फॉर मनी के टैग पर खरी उतरे। Realme 1 यहाँ पर डेडिकेटेड माइक्रोSD स्लॉट, ड्यूल 4G ड्यूल VoLTE सपोर्ट और लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन की वजह से थोडा बेहतर नज़र आता है।

क्यों खरीदे Redmi Note 5 Pro?

  • बेहतर कैमरा हार्डवेयर
  • अच्छा प्रदर्शन
  • बड़ी बैटरी

 

क्यों खरीदे Realme 1?

  • आकर्षक डिजाईन
  • नवीन एंड्राइड वर्जन
  • अच्छा प्रदर्शन
  • ड्यूल 4G VoLTE सपोर्ट
  • डेडिकेटेड माइक्रोSD स्लॉट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version