Home Uncategorized Razer लॉन्च करने जा रहा है पहला Gaming Smartphone; जानिए इसकी खूबियां

Razer लॉन्च करने जा रहा है पहला Gaming Smartphone; जानिए इसकी खूबियां

0

अपने गेमिंग डिवाइसेस के लिए व्यापक रूप से लोकप्रिय कम्पनी Razer, 1 नवंबर को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में अपने पहले स्मार्टफोन को लॉन्च करने जी रही है। इसके साथ ही स्मार्टफोन कारोबार में एक और खिलाड़ी का पदार्पण होने जा रहा है। हालांकि, फोन के के स्पेसिफिकेशन को GFX बेंच पर देखा गया है, चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में।

यह भी पढ़ें: Xiaomi Mi MiX 2 के वे 7 फीचर जो बनाते हैं इसे बहुत खास स्मार्टफोन

‘Razer Phone’ लीक के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

GFX बेंच लिस्टिंग ने संकेत दिया कि यह पहला स्मार्टफोन हो सकता है जो अपने उपयोगकर्ताओं के गेमिंग अनुभव को नए सिरे से परिभाषित कर सकता है। Razer अपने स्मार्टफोन को “Gaming smartphone” के रूप में पेश कर रहा है।

लीक हुई Image के अनुसार, आगामी ‘Razer Phone‘ 5.7 इंच के QHD (2560 x 1440 रेज़ोल्यूशन) डिस्प्ले और क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर- स्नैपड्रैगन 835 द्वारा संचालित किया जाएगा, जो 2.4 GHz पर एड्रेनो 540 GPU के साथ आएगा।

इतना ही नहीं, प्रोसेसर के साथ 8GB की रैम होगी, जो कि किसी भी प्रमुख डिवाइस पर अब तक अनसुनी है। अतिरिक्त रैम बिना रुकावट गेमिंग अनुभव प्रदान करेगा और फोन से बिना किसी अंतराल या हैंगिंग के बेहतरीन प्रदर्शन प्राप्त होगा।

इसके अलावा पढ़ें: 8GB RAM और 4 कैमरे वाला Nubia Z17S हुआ लांच: जानिये इसकी कीमत और फीचर्स

फोन में 64GB स्टोरेज होगा, और कैमरा फ्रंट में, फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा होगा। यह फोन कस्टम आधारित एंड्रॉइड नोगाट पर अपना पहला बूट करेगा – इसे नवीनतम Oreo में अपग्रेड किया जाएगा या नहीं, इसकी पुष्टि आधिकारिक लॉन्च में होगी।

Razer ने Nextbit की मदद से यह स्मार्टफोन विकसित किया है, जिसने Robin नामक एक सफल स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Nextbit को ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ स्मार्ट क्लाउड फीचर्स का निर्माण करने के लिए जाना जाता है और संभव है कि उनमें से कुछ ‘Razer Phone’ में भी हो।

यह भी पढ़ें: AI Beauty Recognition Selfie Technology वाला Oppo F5 भारत में 26 अक्टूबर को हो सकता है लॉन्च

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version