Home अफवाहे/लीक्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 हो सकती है कोर्टेक्स-X2 के साथ जल्द लांच, मैक्सिमम...

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 हो सकती है कोर्टेक्स-X2 के साथ जल्द लांच, मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 3.09Ghz हो सकती है

0

क्वालकॉम ने अभी हाल ही में स्नैपड्रैगन 888 प्लस को पेश किया था लेकिन अभी से इसके नए एडवांस अपग्रेड से जुडी जानकारी सामने आने लगी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की अगली फ्लैगशिप ग्रेड चिपसेट स्नैपड्रैगन 898 होगी। पहले अफवाहों के हिसाब से यह SD895 होने वाली थी लेकिन अब चिपसेट के नाम के साथ इसके कोर डिटेल्स और परफॉरमेंस की जानकारी की तरफ भी संकेत मिले है।

Ice Universe, लोकप्रिय टिपस्टर के मुताबिक क्वालकॉम की साल 2022 के लिए स्नैपड्रैगन 898 को पेश करने की तैयारी है जो 3.09Ghz की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड के साथ पेश की जाएगी।

यह क्लॉक स्पीड स्नैपड्रैगन 888+ की 2.99Ghz से ज्यादा है तो अगर यह सच साबित होता है तो आपको परफॉरमेंस में बहुत ही हयादा इजाफा देखने को मिल सकता है।

यहाँ पर सामने आई जानकारी के हिसाब से कंपनी कोर्टेक्स X2 को प्राइमरी कोर की तरह इस्तेमाल करने वाली है जो इसके बेहतरीन परफॉरमेंस इम्प्रूवमेंट के लिए जिम्मेदार होगी। यह मई महीने में पेश की गयी Cortex X1 की एक अपग्रेड है जो 64-बिट Arm9 आर्किटेक्चर पर आधारित होगी। 4nm प्रोसेस नोड के साथ यहाँ 16% परफॉरमेंस बूस्ट का दावा किया गया है।

अगर बात करे स्नैपड्रैगन 898 की तो उम्मीद है की यहाँ कोर्टेक्स A710 चिप ओर कोर्टेक्स A510 कोर का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन अभी इस बारे में साफ़ तौर पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

कुछ अन्य लीक हुई जानकारी के अनुसार गीकबेंच पर स्नैपड्रैगन 895/898 चिपसेट को 1250 सिंगल कोर और 4,000 मल्टी कोर स्कोर मिलता हुआ दिखाई देता है। अगर यह स्कोर सच होते है तो परफॉरमेंस के मामले में यह स्नैपड्रैगन की एक दमदार चिपसेट साबित हो सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version