Home न्यूज़ Qualcomm Snapdragon 732G चिपसेट हुई लांच, Poco फोन में होगी सबसे पहले...

Qualcomm Snapdragon 732G चिपसेट हुई लांच, Poco फोन में होगी सबसे पहले इस्तेमाल

0

Snapdragon 732G को आज क्वालकॉम ने पेश किया है जो साफ़ तौर पर स्नैपड्रैगन 730G के अपग्रेड के के तौर पर सामने आई है जो SD730G के मुकाबले आपको बेहतर CPU और GPU परफॉरमेंस देती है। पहले की ही तरह यहाँ भी G का मतलब है की इसमें स्नैपड्रैगन इलीट गेमिंग सूट (Snapdragon Elite Gaming Suite) का सपोर्ट मिलता है। यह एक ओक्टा कोर चिपसेट है 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट नहीं करती है।

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G के फीचर

  • स्नैपड्रैगन 732G ओक्टा कोर चिपसेट में 2 Kryo 470 प्राइम परफॉरमेंस कोर और 6 Kryo 470 सिल्वर एफिशिएंसी कोर दी गयी है।
  • SD732G चिपसेट की क्लॉक स्पीड स्नैपड्रैगन 730 की तुलना में ज्यादा (2.3Ghz तक) मिलती है।
  • यह ओक्टा कोर प्रोसेसर सैमसंग की 8nm प्रोसेस नोड पर निर्मित है।
  • स्नैपड्रैगन 732G आपको Adreno 618 GPU के साथ 15% बेहतर ग्राफ़िक्स परफॉरमेंस देती है।
  • कैमरा सपोर्ट की जहाँ तक बात है इसमें आपको Spectra 350 ISP मिलता है जो 192MP या 36MP के एक सेंसर को जीरो शटर लेग या फिर 22MP के 2 सेंसरों को ZSL के साथ सपोर्ट करती है। यह चिपसेट 4K UHD विडियो को 60fps तक रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
  • स्नैपड्रैगन 732G में WiFi 6 का सपोर्ट भी दिया गया है।
  • यह चिपसेट NaviC को सपोर्ट नहीं करती है।

स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट वाले बेस्ट स्मार्टफोन

Poco X3

स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट के लांच के साथ ही Poco ने साफ़ कर दिया है की यह चिपसेट सबसे पहले पोको की डिवाइस में देखने को मिलेगी।

अभी डिवाइस का नाम तो शेयर नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है की यह फोन Poco X3 हो सकता है जो जल्द ही लांच होने वाला है। उम्मीद इसलिए भी ज्यादा है i Poco X2 में आपको स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया था।

Poco के अलावा अगर जल्द ही Realme और Vivo जैसे ब्रांड चिपसेट के इस्तेमाल को टीज़ करे तो यह कहना गलत नहीं होगा। लेकिन अब जल्द ही इस नयी चिपसेट के साथ आपको काफी मिड रेंज स्मार्टफोन देखने को मिल सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version