क्वालकॉम ने आज अपनी नयी एंट्री लेवल चिपसेट स्नैपड्रैगन 215 को 100$ से कम कीमत वाली के लिए पेश किया है। आज के समय में स्नैपड्रैगन 200- सीरीज के डिवाइस को पेश करना एक काफी अजीब कदम कहा जा सकता है लेकिन स्नैपड्रैगन 215 के साथ कंपनी साल 2019 में लो-एंड टियर को और बेहतर बनाने का काम शुरू कर चुकी है।
क्वालकॉम की यह लेटेस्ट चिपसेट SD 215 मुख्य तौर पर एंड्राइड गो फ़ोनों में देखने को मिलेगी जो एंड्राइड सॉफ्टवेयर के भी थोडा लाइट वर्जन पर रन करती है तथा इनमे गूगल एप्लीकेशनों का भी लाइट वर्जन भी देखने को मिल जाती है। अभी के लिए काफी स्मार्टफोन मेकर अभी भी इस सेगमेंट में पुरानी 400-सीरीज (उदाहरण Redmi 7A) या MediaTek चिपसेट का इस्तेमाल करती है।
Snapdragon 215 के फीचर
- सबसे ख़ास यह पहली 200-सीरीज चिपसेट है जो 64-बिट ARM आर्किटेक्चर पर बनी है, गूगल ने इसी साल अगस्त महीने के लिए सभी एप्लीकेशनों के लिए 64-बिट को अनिवार्य कर दिया है।
- स्नैपड्रैगन 215 में 4 कोर्टेक्स-A53 कोर @1.35GHz दी गयी है। ग्राफ़िक्स के लिए अड्रेनो 308GPU दिया गया है।
- स्नैपड्रैगन 215 में NFC पेमेंट्स का सपोर्ट मिलता है।
- ड्यूल सिम ड्यूल VoLTE और अल्ट्रा-HD वौइस कॉल का सपोर्ट भी दिया है।
- क्वालकॉम में नए आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले का सपोर्ट तथा HD+ रेज़ोलुशन का सपोर्ट भी है।
- SD 215 में लो-पॉवर ऑडियो और सेंसरो प्रोसेसिंग के लिए DSP भी दिया गया है।
- स्नैपड्रैगन 215 में LTE Cat 4 और Wi-Fi 802.11ac का सुप्प्र्ट भी फ़ास्ट कनेक्टिविटी के लिए उपलब्ध है।
- चिपसेट यहाँ 1.0 फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।
एंड्राइड गो फ़ोनों को होगा फायदा?
क्वालकॉम ने अपनी एंट्री लेवल चिपसेट को और बेहतर करते हुए 100$ से कम की एंड्राइड डिवाइसों के लिए यह पेश की है जिसका सीधा मतलब है की जल्द ही हमको मार्किट में नए एंड्राइड गो स्मार्टफोन देखने को मिल सकते है।
अगर रिपोर्ट्स की माने तो अगस्त 2019 में पहले स्नैपड्रैगन 215 चिपसेट वाला स्मार्टफोन मार्किट में उपलब्ध हो जायेगा।