Home न्यू लांच Poco X3 इंडिया में हुआ स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट और 6,000mAh की बड़ी...

Poco X3 इंडिया में हुआ स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट और 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Poco X3 को स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट के साथ लांच कर दिया गया है। यह डिवाइस इंडिया में पोको की दूसरी X सीरीज डिवाइस है। हाल ही में X3 को यूरोप के बाजारों में पेश किया गया था। इंडिया वरिएत्न यहाँ थोड़े से बदलाव के साथ पेश किया गया है। तो चलिए डिवाइस की फुल स्पेसिफिकेशन पर नज़र डालती है:

Poco X3 के फीचर

पोको X3 में सामने की तरफ 6.67-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिस्प्ले पैनल 240Hz टच सैंपलिंग रेट को भी सपोर्ट करता है। रिफ्रेश रेट को आप डिस्प्ले सेटिंग्स के तहत चेंज भी कर सकते है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन भी दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए सामने की तरफ पंच होल के तहत 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पीछे की तरफ 64MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP के अल्ट्रा वाइड, 2MP के मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर के साथ दिया गया है।

फोन में बायोमेट्रिक अनलॉक के लिए साइड फिंगरप्रिंट बटन दिया गया है जो पॉवर बटन की तरह ही काम करता है। Poco X3 एंड्राइड 10 आधारित MIUI 12 पर रन करता है। चिपसेट यहाँ पर स्नैपड्रैगन 732G, 6GB/8GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ इस्तेमाल की गयी है।

बेहतर गेमिंग के लिए फोन में लिक्विड कुलिंग टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है। गेम टर्बो 3.0 भी गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। पॉवर के लिए डिवाइस में 6,000mAh की बड़ी बैटरी 33W फ़ास्ट चार्जिंग दी गयी है।

Poco X3 की कीमत और उपलब्धता

  • 6GB रैम + 64GB स्टोरेज – 16,999 रुपए
  • 6GB रैम + 128GB स्टोरेज – 18,499 रुपए
  • 8GB रैम + 128GB स्टोरेज – 19,999 रुपए

डिवाइस की सेल फ्लिप्कार्ट पर 29 सितम्बर से शुरू हो जाएगी। डिवाइस के बॉक्स में आपको एंटी-बैक्टीरियल केस और स्क्रीन प्रोटेक्टर भी दिया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version