Home अफवाहे/लीक्स Poco करेगा 22 मार्च को ग्लोबली इवेंट का आयोजन, Poco F3 हो...

Poco करेगा 22 मार्च को ग्लोबली इवेंट का आयोजन, Poco F3 हो सकता है लांच

0

Poco ने इंडिया में कल अपने 30 मार्च के लांच इवेंट की आधिकारिक घोषणा की है जिसमे उम्मीद है की Poco X3 Pro पेश किया जा सकता है। इसके के बाद आज Poco ने अपने ग्लोबल इवेंट के लिए भी डेट को शेयर किया है। ट्विटर पर किये गये पोस्ट के अनुसार कंपनी ग्लोबल मार्किट में 22 मार्च को नयी डिवाइस को लांच करने वाली है जो Poco F3 हो सकती है।

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार Poco F3 पिछले महीने लांच किये गये Redmi K40 का रीब्रांडेड वर्जन भी हो सकता है। कंपनी इस इवेंट को When Power Meets Speed टैगलाइन के साथ आयोजित कर रही है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर:

Poco F3 aka Redmi K40 के फीचर

Redmi K40 में आपको सामने 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और पंच होल कट-आउट के साथ मिलती है। स्क्रीन मैक्सिमम ब्राइटनेस 1300 निट्स तथा HDR10+ और 5,000,000:1 कंट्रास्ट रेश्यो को सपोर्ट करती है। पीछे और आगे दोनों तरफ गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गयी है।

सिंगल पंच होल कटआउट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया है। अगर पीछे की तरफ देखे तो 48MP का SonyIMX582 सेंसर, 8MP 119-डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 5MP का टेली-मैक्रो लेंस कॉम्बिनेशन वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।

अगर इंटरनल हार्डवेयर की बात करे तो Poco F3 में स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में 8GB रैम, 256GB स्टोरेज, 4,520mAh की बड़ी बैटरी के अलावा 33W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है। सॉफ्टवेयर यहाँ लेटेस्ट एंड्राइड 11 आधारित MIUI 12.5 आता है।

कनेक्टिविटी के लिए SA और NSA नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है। अन्य फीचरों में हाइब्रिड सिम ट्रे, 3.5mm ऑडियो जैक, टाइप C पोर्ट, GPS, NavIC, मल्टी फंक्शन NFC को भी शामिल किया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version