Poco F2 Lite की लाइव इमेज हुई लीक: स्पेसिफिकेशन और प्राइस भी आये सामने.

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

POCO को शाओमी ने पिछले हफ्ते ही एक अलग ब्रांड के रूप में अपने से अलग कर दिया है जिसकी वजह से POCO F2 के जल्द होने के भी संकेत मिल रहे थे लेकिन आज Poco F1 के अपग्रेड वरिएन्त Poco F2 के बजये इसके Lite वरिएन्त से जुडी लीक सामने आई है। लाइव इमेज में देखने पर आपको फोन का नाम साफ़ तौर अपर Poco F2 Lite लिखा हुआ दिखाई देता है।

इंडियन यूट्यूबर RevAtlas के दावे के अनुसार उनको एक ईमेल के जरिये Poco F2 Lite की यह लाइव इमेज प्राप्त हुई जिसमे फोन की इमेज K20 के कैमरा द्वारा क्लिक की गयी है। इसके अलावा फोन से जुडी कुछ स्पेसिफिकेशन भी सामने आई है लेकिन सोर्स आधिकारिक नहीं है।

Source: RevAtlas

सामने दिखाई गयी इमेज में आपको About Phone सेक्शन दिखाई देता है जिसमे फोन का नाम और सॉफ्टवेयर MIUI लिखा दिखता है। जो स्पेसिफिकेशन बताई गयी है उसके अनुसार फोन में स्नैपड्रैगन 765 चिपसेट के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन देखने को मिल सकता है।

इसके अलावा फोन की कीमत भी काफी किफायती रहने वाली है जिसके संकेत पहले ही मनु कुमार जैन दे चुके है। हो सकता है की Poco F1 की ही तरह Poco F2 Lite को मार्किट में 21,000 रुपए के आस-पास की कीमत पर पेश किया जाये।

Related Articles

Imageअब नहीं कर सकेंगे Netflix पासवर्ड शेयरिंग; पासवर्ड शेयर किया तो इतनी कीमत मांगेगा Netflix

Netflix ने पहले ही ये घोषणा कर दी थी कि Netflix पासवर्ड शेयरिंग करने पर अब पैसे देने होंगे। लेकिन आज से Netflix ने इसका शुरुआत भी कर दी है। कंपनी ने पासवर्ड शेयरिंग प्लान लॉन्च किया है, जिसकी टेस्टिंग कुछ समय पहले शुरू हुई थी। आज इस प्लान की शुरुआत यू.एस. में हुई है, …

ImagePoco F1 का Lite वरिएन्त गीकबेंच पर आया सामने; जल्द हो सकता है लांच

पिछले साल लांच किया गया Poco F1 अभी तक सबसे किफायती कीमत वाला स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट युक्त स्मार्टफोन बना हुआ है को 20,000 रुपए से कम कीमत में उपलब्ध है। कुछ अफवाहे ऐसी भी सामने आ रही है की कंपनी जल्द ही Poco F2 को लांच करेगी जो Poco F1 का अपग्रेड वरिएन्त होगा। लेकिन …

ImageRedmi K20-सीरीज होगी स्नैपड्रैगन 855 के साथ लांच: इंडिया में होगा Poco F2?

जब से यह सामने आया है की Redmi किसी स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट वाली डिवाइस पर काम कर रही है तभी से उस से जुडी काफी अफवाहे सामने आ रही है जिनमे फोन के स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत तक सब बताये जा रहे है। इनसे यह तो साफ़ होता है यह एक फ्लैगशिप ग्रेड स्मार्टफोन हो …

ImageMoto Edge 40 Pro की पूरी स्पेसिफिकेशन और कीमतें लीक

Motorola Edge 40 सीरीज़ की अपेक्षा MWC 2023 के दौरान की जा रही थी, लेकिन उस समय इसका लॉन्च नहीं हुआ। हालांकि अब भी कंपनी की तरफ से Moto Edge 40 Pro या इसके बेस मॉडल को लेकर कोई चर्चा या लॉन्च की तारीख़ सामने नहीं आयी है, लेकिन इन स्मार्टफोनों के कई लीक और …

Imageअब कुछ भी नहीं रहा छुपा ! लॉन्च से पहले ही Galaxy S23, S23+ के सभी स्पेसिफिकेशन सामने आये

पिछले काफी समय से Samsung की Galaxy S23 सीरीज़ के कई लीक आ चुके हैं, जिनमें हमें फोनों के डिज़ाइन, और स्पेसिफिकेशन देखने को मिले। आज फिर लॉन्च से लगभग 2 हफ्ते पहले, एक विश्वसनीय सोर्स से नयी लीक आयी है जिसमें Samsung Galaxy S23, S23+ के पूरे स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। इनमें से …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products